PM Narendra Modi Haryana Visit: आज हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी

0
122
PM Narendra Modi Haryana Visit: आज हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी
PM Narendra Modi Haryana Visit: आज हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी

यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का करेंगे शिलान्यास
PM Narendra Modi Haryana Visit (आज समाज) हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा आ रहे है। पीएम आज हिसार में बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे हिसार पहुंच जाएंगे। यहां पर पीएम हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नए टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर साढ़े 12 बजे यमुनानगर जाएंगे। वहां 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।

हिसार में एयरपोर्ट के टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट पहुंचकर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार जैसा बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने दिसंबर 2023 में वेंसा इन्फ्रास्ट्रक्चर को 503 करोड़ में नए शंख के आकार के इंटरनेशनल टर्मिनल-1 का टेंडर दिया था। इसमें एक मॉडर्न यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल है।

रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन करेंगे

मोदी रेवाड़ी में भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से बने 14.4 किलोमीटर लंबे बाइपास का उद्घाटन करेंगे। यह बाइपास न केवल रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक के भार को कम करेगा, बल्कि दिल्ली से नारनौल के सफर को भी एक घंटा कम कर देगा।

भिवानी में 531 करोड़ की लाग से बने मेडिकल कॉलेज को जनता को सौंपेंगे

मोदी हिसार से ही वर्चुअली भिवानी में बने मेडिकल कॉलेज को भी जनता को सौंपेंगे। इस पर करीब 531 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुरूआती दौर में 15 डढऊ शुरू होंगी। इसके लिए 39 असिस्टेंट प्रोफेसर लगा दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल होगा। साथ ही बच्चों के दाखिले के लिए 150 सीट होंगी। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमिशन की गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। जुलाई में दाखिले भी शुरू हो जाएंगे।

यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की यूनिट का शिलान्यास करेंगे

पीएम मोदी यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 233 एकड़ की विशाल भूमि पर बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8,469 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 52 महीने में यह परियोजना पूरी होगी, और मार्च 2029 तक इसका व्यवसायिक संचालन शुरू हो जाएगा।

कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी के गोबर्धन मिशन से प्रेरित होकर यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में 90 करोड़ रुपए की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जा रही है। वर्ष 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2600 टन होगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश