Today Petrol Diesel Price Update पेट्रोल डीजल के आज के रेट जारी, ऐसे करें चेक

आज समाज डिटिजल, नई दिल्ली: 

Today Petrol Diesel Price Update : राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में शनिवार को भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।  देश की अग्रणी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल के भाव जारी कर दिये हैं। पिछले नवंबर से वाहन ईंधन की कीमतों में कोई झजाफा नहीं हुआ है,जिसकी वजह से लोगों को राहत मिली हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पंपों पर पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पर पेट्रोल पेट्रोल कीमत 95.41 रुपये पर टिकी हुई है,जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रतिलीटर पर बनी हुई है और यह देश के चार महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) सबसे सस्ता है।

Today Petrol Diesel Price Update

iocl.com के पेट्रोल डीजल के ताजा अपडेट्स रेट्स के अनुसार से बता करें तो आज देश के चार महानगरों में भी वाहन ईंधन के भाव टिके हुए हैं। मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.14 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। वहीं, कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल और 89.79 रुपये में डीजल और चेन्नई में 101.40 रुपये में एक लीटर पेट्रोल और 91.43 रुपये में एक लीटर डीजल है।(Today Petrol Diesel Price Update)

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर से लगे शहर नोएडा में भी पेट्रोल डीजल का भाव रूका हुआ है। यहां पर पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है, जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रतिलीट के भाव पर है। वहीं, फरीदाबाद में पेट्रोल 96.22 रुपये प्रति लीटर व डीजल 87.42 डीजल रुपये प्रति लीटर पर है। (Today Petrol Diesel Price Update) अगर बात उत्तर प्रदेश के शहरों की करें तो यहां पर पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 95.28 रुपए प्रतिलीटर पर है,जबकि डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। ताजा नगरीय आगरा में पेट्रोल 95.05 रुपए व डीजल 86.56 रुपए पर टिका हुआ है।

देश के अन्य शहरों में आज का भाव Today Petrol Diesel Price Update

 शहर— पेट्रोल का भाव—–डीजल का भाव

  • चेन्नई—- 101.40—-91.43
  • फ़रीदाबाद—-96.22—- 87.42
  • भोपाल——-107.23—-90.87
  • बेंगलुरु—–100.58—–85.01
  • पटना—105.92—-91.09
  • रांची–98.52—91.56
  • चंडीगढ़—-94.23—80.09
  • पोर्ट ब्लेयर–82.96–77.13

कहीं पर 100 के पार तो कहीं पर 100 के नीचे

विभिन्न राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें अलग अलग होने की वजह से इसके दामों में भी परिवर्तन होता है। केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क कमी किए जाने के बाद से अधिकांश राज्यों में वैट कम किए जाने के बाद से भी कहीं पर पेट्रोल के दाम 100 के पार बने हुए तो कहीं पर 100 के नीचे हैं।(Today Petrol Diesel Price Update) जिन राज्यों की जनता को पेट्रोल 100 रुपए की कीमत से ज्यादा मिल रहा है, उनके नाम मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हैं। वहीं, जिन शहरों में पेट्रोल के भाव 100 रुपए से नीचे हैं। वह इसमें पोर्ट ब्लेयर, नोएडा, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलांग, पणजी, शिमला, लखनऊ, दिल्ली शहर हैं।

इस दिन केंद्र सरकार ने कम किए थे भाव

03 नवंबर से पहले देश की जनता महीने महीने भर वाहन ईंधन के बढ़ रहे दामों से काफी परेशान हो रही थी। जनता के इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिवाली पर्व के दौरान यानी 03 नवंबर को वाहन ईंधन पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती करते हुए इसके बढ़े दामों से राहत प्रदान की थी। उसके बाद सबसे पहले भाजपा शासित राज्य की सरकारों ने, फिर गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने अपने यहां पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट की कटौती की है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की उत्पाद शुल्क पर कटौती की है,जिसके बाद से लोगों के पेट्रोल डीजल के दामों से राहत मिलती आ रही है।

प्रति दिन जारी होती हैं तेल के भाव Today Petrol Diesel Price Update

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत हर प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। उसके बाद इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम अपने अपने पंपों पर आज के भाव से मिलने वाले पेट्रोल डीजल के रेट्स तय करती हैं।

Also Read : Adani Group In Electric Vehicle अब गाड़ियां भी बनाएंगे गौतम अडानी, ट्रेडमार्क हुआ अप्रूव