Punjab Farmers Protest : आज किसान महिला महापंचायत का आयोजन

0
164
Punjab Farmers Protest : आज किसान महिला महापंचायत का आयोजन
Punjab Farmers Protest : आज किसान महिला महापंचायत का आयोजन

किसान संगठन ले सकते हैं बड़ा फैसला, जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत फिर बिगड़ी

Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़। मांगों को लेकर पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले एक साल से ज्यादा समय से डटे हुए हैं। लेकिन केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के मूढ़ में नहीं है। हालांकि केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच बैठकों का दौर जारी है लेकिन अभी कोई बड़ा समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा। इसी बीच महिला दिवस के अवसर पर महिला किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आंदोलन को लेकर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।

डल्लेवाल का अनशन 103वें दिन में प्रवेश

पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 103वें दिन में प्रवेश कर गया है। वहीं, एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ रही है। उनके पैरों में सूजन है, शरीर में पानी की कमी हो रही है और यूरिन के जरिए ज्यादा पानी निकल रहा है। उन्हें ड्रिप लगना भी बंद हो गया है। डाक्टरों की एक टीम उन पर नजर रख रही है।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा, आप की निंदा की

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अब इस मामले में आम आदमी पार्टी और भाजपा को घेरा है। उन्होंने सवाल किया है कि दोनों पार्टियां इस मामले में चुप क्यों हैं? वड़िंग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल को 101 दिन हो गए, फिर भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों पूरी तरह से चुप हैं।

किसानों की जायज मांगों के प्रति यह रवैया उनकी किसान-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। दोनों पार्टियों ने झूठे वादों पर अपनी राजनीतिक कहानी बनाई है, लेकिन जब असली कार्रवाई की बात आती है, तो कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव के दौरान पंजाब के प्रति दोस्ताना रवैया दिखाते हैं, लेकिन किसानों के खिलाफ नीतियां लागू करते रहते हैं। इसी तरह, सीएम भगवंत मान भी किसानों के सम्मान और सत्कार के हकदार हैं, किसानों की केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में 19 मार्च को सातवें दौर की बैठक निर्धारित है।

ये भी पढ़ें  : Jalandhar Crime News : हथियारों सहित बीकेआई के तीन आतंकी काबू