परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान का आज आखिरी दिन

0
397
Today is the last day to solve problems related to family ID card
Today is the last day to solve problems related to family ID card
  • जिला में 360 स्थानों पर कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान
  • अपना मोबाइल नंबर तथा वोटर आईडी भी अपडेट कराएं नागरिक
  • हरियाणा में सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ लेने के लिए पीपीपी जरूरी : वैशाली सिंह

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जिला महेंद्रगढ़ के नागरिकों की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान तथा डेटा सत्यापन व अपडेशन का कार्य 16 व 17 दिसंबर को 360 स्थानों पर कैंप लगाकर किया गया। अब केवल 18 दिसंबर का दिन शेष बचा है। जिन नागरिकों ने अपना मोबाइल नंबर तथा वोटर आईडी अपडेट नहीं कराएं हैं वे ग्राम व शहर स्तर तक लगने वाले इन कैंप में जाकर अपना अपडेशन करवाएं।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह कि बताया कि 10 व 11 दिसंबर को लगे कैंप में जिला महेंद्रगढ़ के लगभग चार हजार लोगों ने कैंप का फायदा उठाया था। अब 17 दिसंबर को लगे कैंप में हजारों नागरिकों ने पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान तथा अपडेशन का कार्य करवाया है।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे कैंप में अपने साथ वोटर आईडी इत्यादि जरूर लेकर आएं। इस दौरान अपना मोबाइल नंबर तथा वोटर आईडी भी अपडेट कराएं।

एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा सत्यापित व अपडेट करवाने तथा दस्तावेज में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंप में लोग भागीदार बनें और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्य कराएं।

उन्होंने बताया कि कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद न होने व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों व परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, वेरीफाइड हो चुके संबंधित सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करने व पीपीपी डेटा में सुधार के कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन कैंप में परिवार पहचान पत्र में आय में संशोधन को छोडक़र डाटा से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। आय में संशोधन के लिए अटल सेवा केंद्र-सीएससी के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जैसे ही सीएससी पर इसके लिए आवेदन किया जाएगा उसके बाद तुरंत संबंधित कमेटी के पास मैसेज जाएगा।

संबंधित कमेटी मौके पर जाकर उस परिवार की आय का सत्यापन करेगा। यह कार्य पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में जांच करने वाली कमेटी को मौके पर जाकर ही कार्य करना होता है। सरकार ने आय सत्यापन के कार्य में पूर्णतया पारदर्शिता बरतने के लिए यह इंतजाम किए हैं।

उन्होंने बताया कि जिन गांव को नगर परिषद व नगर पालिका में शामिल किया गया है उन ग्रामीणों के नागरिकों का परिवार पहचान पत्र में संशोधन व अपडेशन का कार्य संबंधित गांव में ही लगे कैंप में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :जूतों से पिटाई कर फूंका पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला

ये भी पढ़ें :कला इंसान का सबसे बेहतरीन हुनर – डॉ रामपाल सैनी

ये भी पढ़ें :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us: Twitter Facebook