Haryana Collage Admission News:हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

0
86
हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

5 जुलाई को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट, 9 तक जमा करानी होगी फीस
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के कॉलेजों में यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आॅनलाइन आवेदन का कल रविवार 30 जून को अंतिम दिन है। अब तक प्रदेश भर के 344 डिग्री कॉलेजों में 1 लाख 21 हजार 354 विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर चुके हैं। 5 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थी 30 जून तक दाखिले के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थी फॉर्म में संशोधन 1 जुलाई तक कर सकते हैं। यह विद्यार्थियों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी पर आधारित रहेगा। कॉलेजों द्वारा दस्तावेजों की जांच 2 जुलाई तक की जाएगी। इसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा पोर्टल पर 4 जुलाई को पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। किसी विद्यार्थी को अगर मेरिट लिस्ट को लेकर कोई आपत्ति होगी तो वह आॅनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की आपत्ति देखी जाएगी और 5 जुलाई को पहली फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी 9 जुलाई तक फीस भर सकेंगे। दस जुलाई को दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और फाइनल मेरिट लिस्ट 11 जुलाई को जारी होगी। मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी 13 जुलाई तक फीस भर सकेंगे। पहली व दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद भी अगर कॉलेजों में सीट खाली रह जाती हैं तो 16 जुलाई को कॉलेज स्तर पर फिजिकल काउंसिलिंग होगी।