Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन

0
204
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन
Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन

कई महत्वपूर्ण विधेयक किए जाएंगे पारित
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इससे पहले 13 व 14 नवंबर को हुई विधानसभा की बैठक काफी हंगामेदार रही। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों ने जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा। सदन की कार्यवाही के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित किए गए। आज भी कुछ महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पारित किए जाने है। सबसे अहम विधेयक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक 2024 है।

इस विधेयक से सूबे के 22 जिलों और प्रदेश के करीब 3 दर्जन उप-मंडलों में स्थापित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालतों में क्रिमिनल केसों में जुर्माना लगाने की शक्ति में 10 गुना की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके अलावा चार ओर विधेयक मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सदन में पेश किए जाने है। वहीं ऐसा पहली बार हो रहा है जब सदन की कार्यवाही बिना नेता प्रतिपक्ष के चल रही हो। कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है।

नेता प्रतिपक्ष के बिना चल रही सदन की कार्यवाही

जिस कारण हरियाणा विधानसभा के इतिहास में पहली बार विधानसभा की कार्यवाही नेता प्रतिपक्ष के बगैर चल रही है। कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष का अभी तक चयन न किए जाने पर भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर निशाना साधा। इस मुद्दे को लेकर भी मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व सीएम हुड्डा के बीच जमकर जुबानी तीर चले। अब आज की कार्यवाही शुरू होने पर भी विस में हंगामा होने के आसार बने है।

ये भी पढ़ें : PM Modi Brazil Visit : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम