रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा मेले का समापन
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे समापन समारोह में शिरकत
Surajkund Mela (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे 38वें सूरजकुंड अंतराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आज आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे समापन समारोह होगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप मं शिरकत करेंगे। समापन समारोह में हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे। मेले का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा।
मेला अथॉरिटी के निदेशक आशुतोष राजन ने बताया कि आखिरी दिन बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था की है। एनआईटी बस स्टैंड, बल्लभगढ़ बस अड्डा और बड़खल मेट्रो स्टेशन से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
आज बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना
हरियाणा पर्यटन विभाग के अनुसार इस वर्ष मेले में रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे हैं। मेले में हस्तशिल्प, लोक कलाओं और पारंपरिक व्यंजनों का अनूठा संगम देखने को मिला। अंतिम दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक स्टॉल्स लगाए गए हैं। इन कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू में मांडा के पास खाई में गिरी बस, ड्राइवर की मौत, 17 घायल