2 दिन से सुखोई विमान लगा रहे हिसार एयरपोर्ट के चारों तरफ चक्कर
Hisar News (आज समाज) हिसार: पिछले 3 दिन से हिसार एयरपोर्ट पर वायुसेना का ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है। पहला दिन कागजी कार्रवाई में बीता। उसके बाद 5 फरवरी से दो सुखोई विमान हिसार एयरपोर्ट के चारों तरफ चक्कर लगा रहे है। आज वायुसेना की ट्रेनिंग का अंतिम दिन है। आज एयरपोर्ट फाइनल रिहर्सल होगी। 3 दिन तक 2 सुखाई विमान के जरिए पायलेट ट्रेनिंग ले रहे हैं।
हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी की क्षमता को मापा जा रहा है। आज भी सुखाई विमान उड़ान भरेंगे। इसके बाद एक कंपाइल रिपोर्ट एयरफोर्स की तरफ से बनाई जाएगी। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने के बाद पांच राज्यों के लिए जहाज को उड़ाया जाना है। उम्मीद है फरवरी के अंत तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल सकता है।
तैयार की जाएगी रिपार्ट
भारतीय वायुसेना के हरियाणा के अलावा पंजाब सहित अन्य जगह से भी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। चार दिन तक चले इस ट्रायल की अब पूरी रिपोर्ट तैयार होगी। इसकी रिपोर्ट एयरफोर्स के अधिकारियों को भेजी जाएगी। वायुसेना के अधिकारियों की तरफ से एक-एक चीज पर नजर रखी जा रही है।
वायुसेना के लिए महत्वपूर्ण है हिसार हवाई अड्डा
हरियाणा के हिसार शहर में बनी हवाई अड्डे की हवाई पट्टी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह हरियाणा के सिरसा और अंबाला के बेस के साथ वायुसेना को मजबूती देगी। इसके अलावा दिल्ली भी हिसार के काफी नजदीक है। पंजाब की हवाई पट्टी से भी हिसार की दूरी काफी कम रहेगी। इस पट्टी का प्रयोग इमरजेंसी में हो सकेगा।
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : आप विधायकों को खरीदने के प्रयास में भाजपा : संजय सिंह