Haryana Assembly Election: नामांकन वापिस लेने का आज अंतिम दिन, रूठों को मनाने में जुटे नेता

0
77
नामांकन वापिस लेने का आज अंतिम दिन, रूठों को मनाने में जुटे नेता
नामांकन वापिस लेने का आज अंतिम दिन, रूठों को मनाने में जुटे नेता

सीएम सैनी ने जैन दंपत्ति से बंद कमरें की मंत्रणा, राजीव जैन ने चुनाव से वापिस लिया नाम
इंद्री से राजकुमार सैनी व नारनौल से भारती सैनी ने भी वापस लिया नामांकन
सिरसा में भाजपा प्रत्याशी ने गोपाल कांडा को दिया समर्थन

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से नाम वापिस लेने का आज अंतिम दिन है। दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी नाम वापिस लें सकते हैं। उसके बाद बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसी कड़ी भाजपा और कांग्रेस ने रूठे पार्टी के नेताओं को मनाने की कवायद तेज कर दी है। सुबह से ही दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता टिकट न मिलने से नाराज आजाद पर्चा भर चुके उम्मीदवारों को मनाने में लगे है। इस काम में कहीं पर दोनों पार्टियों के नेताओं को कुछ हद तक सफलता भी मिली है। लेकिन कुछ जगहों पर दोनों पार्टियों को झटका भी लगा है। भाजपा के सीएम पद के दावेदार व कार्यवाहक सीएम सीएम नायब सैनी पिछले दो दिन से रूठों को मनाने में जुटे है। गत दिवस उन्होंने रामबिलास शर्मा के पास जाकर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया। वहीं आज सुबह ही नायब सैनी सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन के आवास पर पहुंचे और एक बंद कमरें में जैन दंपत्ति के साथ बातचीत कर राजीव जैन को नामांकन वापिस लेने के लिए मना लिया।

इन नेताओं ने चुनाव से वापस लिया नाम

बवानी खेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामकिशन फौजी ने नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल का समर्थन किया है। नांगल चौधरी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश सैनी ने भाजपा उम्मीदवार अभय सिंह यादव के समर्थन में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अटेली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आरती राव को समर्थन देते हुए हेमंत शर्मा ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है। नारनौल से भारती सैनी ने भी नामांकन वापस ले लिया है। वहीं पानीपत ग्रामीण से कांग्रेस की टिकट न मिलने से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी रोहिता रेवड़ी ने नामांकन वापिस लेने से मना कर दिया है। रोहिता रेवड़ी को मंत्री महिपाल ढांडा मनाने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे।

सिरसा में भाजपा ने किया गोपाल कांडा का समर्थन

वहीं सिरसा में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। सिरसा से भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने नामांकन वापस ले लिया है। भाजपा इस सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन दिया है। जिन्हें इनेलो और बसपा ने भी पहले से समर्थन दे रखा है।

ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा