
करनाल में दो उम्मीदवारों ने नामाकंन लिया वापस, यमुनानगर में मेयर उम्मीदवार के सरनेम को लेकर विवाद
Haryana Nagar Nikay Election(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर आज नामाकंन वापसी का अंतिम दिन है। जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ना नहीं चाहते व 3 बजे तक अपना नामाकंन वापस ले सकते है। 3 बजे से बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह् आवंटित कर दिए जाएंगे। वोटिंग 2 मार्च को होगी।
भाजपा की मेयर उम्मीदवार पर असली सरनेम छुपाने का आरोप
यमुनानगर के नगर निगम से भाजपा की मेयर उम्मीदवार सुमन बहमनी के सरनेम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी को की गई है। जिसमें कृपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने कहा कि सुमन ने अपना असली सरनेम छुपाया है। कुछ कागजों में उनका नाम सुमन बहमनी नहीं बल्कि सुमन वर्मा है।
2 दिन में देना होगा जवाब
सुमन बहमनी ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता उनके गांव जाकर उनकी जाति की पुष्टि कर सकते हैं। बहमनी ने आरोप लगाया कि उनकी साख को खराब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सोनू राम ने कहा कि उन्होंने मेयर प्रत्याशी से 2 दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी ने अपने दस्तावेजों में बहमनी लिखा है। मामले की जांच जारी है।
करनाल में निर्विरोध पार्षद चुने गए भाजपा के दो उम्मीदवार
करनाल नगर निगम से भाजपा के 2 उम्मीदवार निर्विरोध पार्षद चुनाव जीत गए हैं। इनमें वार्ड 8 से संकल्प भंडारी और वार्ड 11 से संजीव मेहता शामिल हैं। भंडारी के विरोध में खड़े निर्दलीय यशपाल मित्तल और विष्णु शर्मा ने नामांकन वापस ले लिया। वहीं संजीव मेहता के सामने निर्दलीय खड़े गन्नी विर्क ने भी नामांकन वापस ले लिया। इस वजह से संकल्प और संजीव के सामने कोई उम्मीदवार नहीं है। हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।
फरीदाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा को दिया समर्थन, कहा कांग्रेस ने जानबूझकर टिकट दी
फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड 36 से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल चौधरी ने नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी में भाजपा को समर्थन दे दिया। इसके बाद चौधरी ने कहा कि मुझे टिकट नहीं चाहिए थी, कांग्रेस ने जानबूझकर थोप दी। टिकट देने के बाद कांग्रेस नेताओं ने मेरा कोई समर्थन नहीं किया। कांग्रेस नेतृत्व से मुझे कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था
ये भी पढ़ें : हरियाणा में महंगी हो सकती है बिजली