Haryana News : एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती में कैटेगरी बदलने का आज आखिरी मौका

0
171
एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती में कैटेगरी बदलने का आज आखिरी मौका
एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती में कैटेगरी बदलने का आज आखिरी मौका

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-डी पदों के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने ग्रुप-डी पदों के लिए करेक्शन पोर्टल की तिथि 10 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब अभ्यर्थी 10 जुलाई रात 12 बजे तक अपनी कैटेगरी बदल सकेंगे। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार आयोग द्वारा 6 जुलाई को सीईटी ग्रुप डी स्टेज-1 का संशोधित परिणाम जारी किया गया था, जिसमें सामाजिक-आर्थिक मानदंड अंकों का लाभ दिए बिना अभ्यर्थी के केवल सीईटी अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु श्रेणियों मे बदलाव के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई तक करेक्शन पोर्टल खोला गया था। अभी भी कुछ अभ्यर्थी इस सुविधा का उपयोग करने से वंचित रह गए, इसलिए आयोग ने एक बार फिर 10 जुलाई तक तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी https://groupdcorrection.hryssc.com पोर्टल पर लॉगिन करके अपने वैध दस्तावेज अपलोड करके कैटेगरी ठीक कर पाएंगे। यह पोर्टल दिनांक 10 जुलाई 2024 (रात 11:59) तक खुला रहेगा, उसके बाद लिंक उपलब्ध नहीं रहेगा।