आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पूरा देश मना रहा है। केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व भारत के आजादी के महानायक महात्मा गांधी को नमन करता है और उनके उपदेशों को महत्व देता है। महात्मा गांधी के आर्दशों ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज उनकेजन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें नमन किया। देश को महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा की राह पर चलने का संदेश दिया। पीएम मोदी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बापू की जयंती केअवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रपति नेमहात्मा गांधी केसंबंध में लिखा, गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं। आगे राष्ट्रपति ने कहा, ‘आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्प लें कि हम सत्य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र के कल्याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्वच्छ, समृद्ध, सशक्त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श समृद्ध और करुण भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।’केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बापू को नमन करते हुए कहा, ‘गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.