वेबिनार में आज झज्जर के व्यापारी जानेंगे पैसे से पैसा कमाने के टिप्स

0
374
webinar jhajar
webinar jhajar

झज्जर (संजीत खन्ना) शहर में नवगठित व्यापारी एकता मंच निरंतर व्यापारियों के सुदृढ़ीकरण व उनके बौद्धिक विकास के लिए  निरंतर प्रयासरत है।  इसी कड़ी मे आज रविवार को व्यापारियों के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया है। वेबिनार में मुंबई से वित्तीय ज्योतिषि व मार्किट एक्सपर्ट हेमा गुप्ता झज्जर के व्यापारियों को पैसे से पैसा कमाने के टिप्स देंगी। वेबीनार पर व्यापारियों से होने वाली चर्चा में हेमा गुप्ता व्यापार से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर भी चर्चा करेंगी।

व्यापारी एकता मंच के संस्थापक सदस्य सतीश धींगड़ा ने बताया कि वैबिनार की अध्यक्षता नगर की विख्यात चिकित्सक डॉक्टर अंजू गर्ग व हर खादी की संयोजक सोमवती जाखड़ द्वारा संयुक्त रुप से की जायेगी। धींगड़ा ने बताया कि बीते रविवार को भी तनाव मुक्त व्यापार करने के विषय पर मंच द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया था। इस वेबीनार में लाईफ कोच सुनील डंग ने व्यापारियों को तनाव से छुटकारा पाकर तन्मयता से व्यापार को आगे बढ़ाने के टिप्स व्यापारियों को दिये थे।