हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी पहुंचेंगे माथा टेकने
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: बाबा मस्तनाथ मठ में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक मेले का आज अंतिम दिन है। इस मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी मस्तनाथ मठ में पहुंचकर माथा टेकेंगे। इसके अलावा भाजपा के अनेक विधायक व नेता भी बाबा मस्तनाथ के समाधि स्थल पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं।
वहीं फाल्गुन की नवमी के दिन मठ के महंत बाबा बालकनाथ योगी अपने स्वर्ण जड़ित लिबास में बाबा मस्त नाथ की गद्दी पर विराजमान होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। बाबा मस्त नाथ मठ में वार्षिक मेला लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। बाबा मस्तनाथ के समाधि स्थल को भव्य रूप दिया गया है।
बाबा मस्तनाथ की गद्दी पर बैठने वाले महंत को दिया जाता है 300 साल पुराना स्वर्ण जड़ित लिबास
बाबा मस्त नाथ के स्वर्ण जड़ित लिबास का इतिहास 300 साल पुराना है, जिसे बाबा मस्तनाथ की गद्दी पर बैठने वाले महंत को दिया जाता है। बाबा मस्तनाथ के बाद गद्दी पर बैठने वाले महंतों में अब बाबा बालकनाथ योगी है, जो गद्दी पर विराजमान होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं। श्रद्धालु उनके अंदर बाबा मस्तनाथ की छवि के दर्शन करते हैं।
दंगल होगा आकर्षण का केंद्र
बाबा मस्त नाथ मठ में मेले के अंतिम दिन पहलवानों के बीच दंगल देखने को मिलेगा। दंगल में जीतने वाले पहलवान को 1,51,000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं उप विजेता को 1,00,000 रुपए नकद राशि दी जाएगी। तीसरे स्थान पर रहने वाले को 51 हजार व चौथा स्थान हासिल करने वाले को 31 हजार रुपए दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : दिल्ली में लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाएं : रेखा गुप्ता