Haryana Government, (आज समाज), चंडीगढ़/नई दिल्ली: नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व के साथ शुक्रवार को देर रात तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया। बता दें कि तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह की तारीख चेंज की गई है। चुनाव जीतने के बाद सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि सीएम सैनी 12 अक्टूबर को दशहरे पर शपथ लेंगे।
- मोदी भी लेंगे शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा
विदेश दौरे पर हैं प्रधानमंत्री
चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे, जिसके कारण कार्यक्रम की तारीख बदली गई है। पीएम मोदी वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं। शुक्रवार को भी आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि नायब सैनी 15 अक्टूबर को शपथ लेंगे।
हाालांकि यह भी कहा गया था कि पीएम मोदी के स्वदेश लौटने पर पीएमओ की ओर से पुष्टि के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख फाइनल होगी। इसलिए कहा गया था कि नायबी सैनी व उनकी नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को भी हो सकता है।
अमित शाह के साथ देर रात तक चली बैठक
बीजेपी आलाकमान ने शुक्रवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिल्ली बुलाया था। केंद्रीय नेतृत्व के साथ देर रात तक चली बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पक्की हुई। सीएम सैनी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच देर रात तक बैठक चली और इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह के साथ सैनी कैबिनेट को लेकर भी चर्चा हुई। समारोह में पीएम मोदी के अलावा कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्मयंत्री शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
पंचकूला में इस जगह होगा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए चिह्नित किया गया है। वहीं सैनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी है। संजय भाटिया ने कल कहा था कि पीएम मोदी के विदेश से लौटने के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की पुष्टि होगी।
यह भी पढ़ें : Haryana News: हाईकमान के बुलावे पर फिर दिल्ली पहुंचे नायब सिंह सैनी