Today Gold-Silver Price Update सोने के भाव में मामूली बढ़त, जानिए आज रेट

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Today Gold-Silver Price Update : सोने और चांदी के भाव में बढ़त, गिरावट जारी रहती है और इसी बीच सोना चांदी के खरीददारों को बढ़ दामों से राहत नहीं मिली है। (Today Gold-Silver Price Update) शुक्रवार को बाजार में सोना के भाव तेजी रही है। अगर बात चांदी के भाव की करें तो आज भले ही इसके भाव में गिरावट दिखाई दी हो, लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले इसका भाव काफी तेज है। 21 जनवरी को एमसीएक्स पर 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के भाव में 0.19 प्रतिशत के इजाफा के साथ 48,474 रुपए पर चल गया है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी 0.33 प्रतिशत की कमी है। अब इसका भाव शुक्रवार को 65,160 रुपए हो गया है।

जारी रेटों पर नहीं लगे होते हैं टैक्स

जारी रेटों पर नहीं लगे होते हैं टैक्स Today Gold-Silver Price Update

एमसीएक्स पर सोना चांदी के जो भी भाव जारी होते हैं। उनमें जीएसटी, मेकिंग चर्जा व अन्य टैक्स की दरें लागू नहीं होती हैं। (Today Gold-Silver Price Update)  देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।

इस तरह चेक करते हैं सोने की शुद्धता

Today Gold-Silver Price Update

अगर आपको सर्राफा बाजार में सोना की शुद्धता चेक करने है तो इसका केवल एक ही तरीका होता है और वह है हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान। इन निशानों के जारिए ही आप सोना की शुद्धता को पहचान सकते हैं, जो आपको ज्वैलर्स सोना दे रहा है वह असली है या नहीं। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है। अगर 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875, 18 कैरेट के सोने पर 750, 14 कैरेट सोने पर 585 और 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है।

फोन से भी पता चल सकता है भाव

फोन से भी पता चल सकता है भाव  Today Gold-Silver Price Update

भारतीय सर्राफा बाजार में हर दिन के सोना चांदी के भाव अपने फोन से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। (Today Gold-Silver Price Update) उसके बाद कुछ समय पर फोन पर सोना चांदी के ताजा भाव आ जाएंगे।

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook