Today Gold Rate: इतने कैरेट सोने का भाव फिसलकर 53769 रुपए पंहुचा

0
13
Today Gold Rate सोने का भाव फिसलकर 53769 रुपए पंहुचा
Today Gold Rate सोने का भाव फिसलकर 53769 रुपए पंहुचा

Gold Price Update, आज समाज, नई दिल्ली: हर दिन सोने-चांदी के दाम में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन हैरानीजनक यह है कि सोने की डिमांड उछाल के बाद भी कम होती नजर नहीं आ रही है। ज्वेलरों के पास अभी भी खूब भीड़ देखने को मिल रही है।

गोल्ड और सिल्वर के रेट में 2 जुलाई शाम होने के बाद और भी अधिक गिरावट देखने को मिली है। महिलाएं खूब खरीदारी करती नजर आईं। सोना अभी भी 71 हजार रुपए प्रति तोला बिकता दिख रहा है। वहीं, चांदी के रेट 88 हजार रुपए प्रति किलो से ज्यादा बिकता हुआ दिख रहा है।

999 शुद्धता वाले गोल्ड के दाम 71692 रुपए

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले गोल्ड के दाम 71692 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88015 रुपये किलो है। आइए जानते हैं सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को  995 (23 कैरेट) शुद्धता वाले गोल्ड के रेट कम होने के बाद 71405 रुपये हो गए हैं, जबकि सुबह तक सोने की कीमत 71586 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने के दाम 65670 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि सुबह में सोने की कीमत 65837 v प्रति तोला था। इसके अलावा 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53769 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 41940 रुपए प्रति तोला है।

मिस्ड कॉल करके जानें रेट

सोने और चांदी का भाव जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे मिस्ड कॉल के जरिए सोने का ताजा भाव पता कर सकते हैं। रेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा, इसके बाद आपके पास रटर के जरिए रेट मिल जायेगा।

SHARE