शंभू व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में निकाला जाएंगा मार्च
डल्लेवाल की हालत नाजुक, साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा
Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: पिछले 10 माह से शंभू व खनौरी बार्डर पर मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज देशभर के किसान अपने-अपने प्रदेश में टैÑक्टर मार्च निकालेंगे। ट्रैक्टर मार्च सुबह के समय साढ़े 10 से लेकर 2 बजे तक निकाला जाएंगा। यह ट्रैक्टर मार्च पंजाब में नहीं निकाला जाएंगा। वहीं खनौरी बार्डर पर 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है। उनका वजन काफी कम हो चुका है।
डॉक्टरों की टीम डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा है। उनका शरीर कमजोर हो गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी है। वहीं किसान आज जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा राष्ट्रपति के नाम लिखा लेटर डीसी और एसडीएम को सौंपेंगे।
एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे पंजाब किसान कांग्रेस के प्रधान
वहीं पंजाब किसान कांग्रेस के प्रधान बिक्रम सिंह संधू डल्लेवाल के समर्थन में चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उधर, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने रविवार को पंजाब की सभी किसान यूनियनों को लेटर लिखकर एक मंच पर आने की बात कही थी। पंधेर के लेटर पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष रुलदू सिंह मानसा ने सवाल उठाए।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी