Punjab Farmers Protest : आज पटरी पर ट्रेन की जगह उतरेंगे किसान

0
230
Punjab Farmers Protest : आज पटरी पर ट्रेन की जगह उतरेंगे किसान
Punjab Farmers Protest : आज पटरी पर ट्रेन की जगह उतरेंगे किसान

प्रदेश में करीब 50 जगह किया जाएगा रेल यातायात बाधित

Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसान आंदोलन को गति देने के मकसद से आज प्रदेश में रेल यातायात बाधित किया जाएगा। किसान संगठनों की कॉल पर आज दोपहर 12 से तीन बजे तक करीब 50 जगहों पर रेल मार्ग बाधित होगा। इससे दर्जनों ट्रेनों के संचालन में बाधा आने और लाखों यात्रियों के प्रभावित होने का अनुमान है। किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए जहां रेवले विभाग ने तैयारी कर ली है वहीं किसानों ने भी कमर कस ली है। ज्ञात रहे कि इससे पहले प्रदेश के किसानों ने 16 दिसंबर को प्रदेश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी : पंधेर

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 22 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों से बात नहीं की। मोदी सरकार किसानों के मुद्दों को डीरेल करना चाहती है। पंधेर ने कहा कि एक दिन पहले सोमवार को हरियाणा और अन्य राज्यों में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला, उनका धन्यवाद करते हैं।

अब 18 दिसंबर (बुधवार) को रेल रोको आंदोलन को लेकर पूरा पंजाब एकजुट हो गया है। बुधवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक रेल ट्रैक को अवरुद्ध किया जाएगा। जहां-जहां रेल ट्रैक और स्टेशन हैं वहां वहां लाखों लोग निकलें और अपने पंजाबी किसानों का साथ देने पहुंचे। रेलों का पूरी तरह से चक्का जाम करे ताकि केंद्र सरकार की जड़ें हिल जाएं। पंधेर ने कहा कि इस दौरान करीब 200 जगहों पर ट्रेनें रोकने का कार्यक्रम बनाया गया है।

किसान एकजुट और मिलकर लड़ रहे लड़ाई

पंधेर ने कहा कि कुछ मीडिया वालों की तरफ से किसानों की दोनों यूनियनों को अलग-अलग बताया जा रहा है, जोकि सरासर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। किसान एकजुट हैं और मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं। पंधेर ने आरोप लगाया कि विपक्ष किसानों की आवाज संसद में नहीं उठा रहा है, जिससे किसानों की समस्याएं अनसुनी हो रही हैं। पंधेर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाया और पूछा कि वे किसानों के लिए क्या कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में जारी शीतलहर का असर, रातें हुई बेहद सर्द

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : 10 पिस्तौल समेत दो आरोपी गिरफ्तार