Haryana Assembly Results 2024, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव इस दफा अग्निवीर, बेरोजगारी, ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) आदि के अलावा किसान और पहलचान आंदोलन पर भी लड़ा गया है। विपक्षी नेताओं के प्रचार के दौरान मुख्य मुद्दे किसान आंदोलन व पहलवान आंदोलन रहे हैं। बेरोजगारी को लेकर भी विपक्षी दलों ने 10 साल से राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार की खिंचाई की है।

अग्निवीर योजना

हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना भी मुख्य मुद्दा रहा। सत्ता पक्ष ने जहां इस स्कीम को आर्मी व सैनिकों की बेहतरी के लिए अच्छा कदम बताया, वहीं विपक्षी पार्टी खासकर कांग्रेस ने इस योजना को लेकर लगातार सरकार का घेराव किया। बता दें कि आम जनता में भी अग्निवीर स्कीम को लेकर नाराजगी है।

कांग्रेस ने किया है ओपीएस का वादा

ओपीएस भी हरियाणा में इस बार बड़ा मुद्दा रहा। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में इस योजना को लागू करने का वादा किया है। राज्य में अरसे से सरकारी कमी इस स्कीम को लागू करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश में करीब 1.55 लाख से ज्यादा पेंंशनर्स और 2.70 लाख सरकारी कर्मी हैं।

हमने 10 साल में दोगुना नौकरियां दीं : बीजेपी

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी फोकस किया। पार्टी नेताओं ने अपने दस साल के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस से दोगुना नौकरियों दी हैं। उन्होंने कहा, राज्य में बीजेपी की सरकार ने बीते 10 वर्ष में 1.47 लाख गवर्नमेंट जॉब्स दी हैं, जबकि कांग्रेस की पूर्व हुड्डा सरकार के कार्यकाल में लगभग 85 हजार सरकारी नौकरियां दी गई थीं।

एमएसपी पर हम कानून बनाएंगे : कांग्रेस

पंजाब के किसान इस वर्ष फरवरी से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने पर अड़े रहे। फरवरी में उन्होंने दिल्ली कूच किया, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें अंबाला में हरियाणा-पंजाब के शंभू व अन्य बार्डरों पर रोक दिया। इसके बाद किसान वहीं पर पक्के मोर्चे लगाकर आज तक धरने पर बैठे हैं। विपक्ष ने प्रचार में यह मुद्दा खूब उठाया। बीजेपी ने हालांकि डैमेज कंट्रोल का पूरा प्रयास किया। पार्टी ने 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी ) पर खरीदने की घोषणा की है। फिर भी किसान शांत नहीं हुए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने एमएसपी पर कानून बनाने का ऐलान किया

कांग्रेस ने पहलवान मुद्दे पर बीजेपी को खूब सुनाई

बीजेपी नेता व कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ हरियाणा के पहलवानों बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, बजरंग और साक्षी मलिक ने बदसलूकी का आरोप लगाया था। इसको लेकर खिलाड़ियों ने दिल्ली में कई दिन तक जंतर-मंतर पर धरना दिया। कांग्रेस ने इस मुद्दे खूब भुनाया। पार्टी ने इसके लिए बीजेपी को पहलवान व महिला विरोधी बताया। महिला रेसलर विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना से चुनाव मैदान में उतारा है और शुरुआती जानकारी के अनुसार वह आगे चल रही हैं।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू