Today Coronavirus Update 24 घंटों में देश में कोरोना के 58 हज़ार नए केस
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Today Coronavirus Update : देश में कोविड-19 (Covid 19) के नए मामलों में एक दिन बाद आज फिर गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 58 हज़ार नए केस दर्ज किए गए। गुरुवार की तुलना में केस 13.4% कम हैं। वहीं मौतों के आंकड़ों में मामूली कमी आई है।
गुरुवार को जहां 1241 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी तो वहीं शुक्रवार को यह घटकर 657 हो गई। (Today Coronavirus Update) स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 7 हजार 177 पहुंच गई है। बता दें कि देश में अब तक 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 137 केस सामने आ चुके हैं।
इन राज्यों से सबसे ज्यादा मामले दर्ज
राज्य केस Today Coronavirus Update
- केरल 18,420
- महाराष्ट्र 6,248
- कर्नाटक 5,019
- तमिलनाडु 3,592
- राजस्थान 3,491
63.31% नए मामले इन पांच राज्यों से ही सामने आए हैं। अकेले केरल में सबसे अधिक 31.72% नए मरीज सामने आये हैं।
रिकवरी रेट हुआ 97.17 फीसदी
भारत का रिकवरी रेट 97.17 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में कुल 1 लाख 50 हजार 407 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश भर में अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 13 लाख 31 हजार 158 पर पहुंच गई है।
Connect With Us : Twitter Facebook