Charkhi Dadri News: आज जॉर्डन में अपने मुक्के का दम दिखाएंगी चरखी दादरी की बॉक्सर अंशिका

0
109
Charkhi Dadri News: आज जॉर्डन में अपने मुक्के का दम दिखाएंगी चरखी दादरी की बॉक्सर अंशिका
Charkhi Dadri News: आज जॉर्डन में अपने मुक्के का दम दिखाएंगी चरखी दादरी की बॉक्सर अंशिका

अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 80 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में फिलीपींस की अबोलिया फराहन से होगा मुकाबला
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: फिलीपिंस के जॉर्डन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में अंडर-17 में आज भारत की मुक्केबाज का मुकाबला फिलीपिंस की अबोलिया फराहन से होगा। 17 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अंशिका भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। खेल प्रेमियों ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अंशिका अंडर-17 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 80 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में फिलीपींस की अबोलिया फराहन के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। महिला कोच नेहा सिंह, वकील देवेंद्र चाहार, अजीत प्रधान, जोनी बामला, जीतू खेड़ी और मनीत रावलधी ने अंशिका को शुभकामनाएं देते हुए उसकी जीत की कामना की है। मुख्य कोच कप्तान सिंह ने कहा कि अंशिका की सफलता युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने का काम करेगी। देश को अंशिका पर गर्व है।

अंशिका ने 2024 में जीता था सिल्वर मेडल

इससे पहले अंशिका ने रोहतक स्थित साई एनसीओई में चयन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही राउंड में आरएससी जीत दर्ज कर टीम में अपनी जगह पक्की की थी। 2024 में भी अंशिका ने इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था।

ये भी पढ़ें : Gold Price : 200 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 9 जिलों में चलेंगी लू, यलो अलर्ट जारी