Today Charkhi Dadri News : पेड़, पौद्यों पर ही टिका मानव जीवन

0
156
Charkhi Dadri News

Today Charkhi Dadri News: बाढड़ा। बाढड़ा ब्लाक के गांव नांधा, हंसावास खुर्द,कारी दास और बाढड़ा के राजकीय स्कूलों में जिला नोडल अधिकारी अध्यापक प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चरखी दादरी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजीव काजला सीजेएम उपस्थित हुए।

बाढड़ा खंड के स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम के समय सीजेएम संजीव काजला ने बताया कि हर इंसान को पौधारोपण करना चाहिए खासकर बच्चों और युवाओं को इस महान कार्य में आगे आकर पौधारोपण के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाने चाहिए ताकि पर्यावरण के प्रति हर इंसान का लगाव बने। संजीव काजला ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में बच्चे अहम रोल अदा कर सकते हैं बच्चों में ऊर्जा की कोई कमी नहीं होती बच्चों को बाल्यकाल से ही प्रकृति के नजदीक रखना चाहिए।

उन्हें विभिन्न पेड़ पौधों के महत्व की जानकारी बचपन से ही दी जानी चाहिए जिसपर उन्होंने कहा कि यह काम एक अध्यापक से बेहतर कोई नहीं कर सकता इसलिए उन्होंने अध्यापकों से भी अपील की कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ प्रकृति के बारे में भी जानकारी दें ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी प्रीतम सिंह, प्राचार्य कर्ण सिंह, नांधा स्कूल मुखिया संजय कुमार, हरीकिशन राणा, प्रदीप कुमार, दलवीर जांगड़ा, समस्त एसएमसी सदस्य, ग्राम पंचायत व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

Charkhi Dadri Latest News : बाढड़ा की जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन: सोमबीर घसौला