Today Ambala News : अंबाला कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च में टैलेंट हंट प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा आयोजित

0
148
today ambala news

Today Ambala News : अंबाला। अंबाला कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के अप्लाइड साइंस विभाग द्वारा करवाया गया। इस इवेंट के अंतर्गत मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, कविता,  गीत, स्पीच आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता का एवं प्रतिभा का बढ़ चढ़ कर प्रदर्शन किया। मिमिक्री में तेजस्वनी और क़्विज में अर्णव गोयल ओर मनन  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सोलोसिंगिंग में रेजल और सोलो डांस में प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, स्पीच में रेजल और पेंटिंग में सोनम प्रथम रहे। कविता में अर्जुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर कमल कुमार शर्मा ने आयोजन टीम व छात्रों को बधाई दी।  कॉलेज के रजिस्ट्रार ग्रुप कैप्टन सी एस शर्मा ने कहा कि कॉलेज समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहता है, ताकि छात्र अपनी छुपी ही प्रतिभा को पहचान सके। उन्होंने सभी  छात्रों को पढ़ाई करने के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ आशावंत गुप्ता, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी अजय पाल सिंह, डीन एकेडेमिक्स डॉ. संजीव कुमार जैन, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मुकेश कुमार, एवं सभी विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की सराहना की।