2nd T-20 IND vs SA Live : आज फिर अफ्रीका को चुनौती देगा भारत का युवा जोश

0
109
2nd T-20 IND vs SA Live : आज फिर अफ्रीका को चुनौती देगा भारत का युवा जोश
2nd T-20 IND vs SA Live : आज फिर अफ्रीका को चुनौती देगा भारत का युवा जोश

भारतीय समय अनुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा दूसरा टी-20 मैच

2nd T-20 IND vs SA Live (आज समाज), खेल डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के कठिन दौरे पर गई भारत की युवा क्रिकेट टीम आज शाम दूसरे टी-20 मैच में मेजबान टीम को चुनौती पेश करेगी। भारतीय टीम ने अपने दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए आठ नवंबर को खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान टीम को बड़े अंतर से मात दी थी।

पहले टीम-20 मुकाबले में जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी दक्षिण अफ्रीका की टीम को खूब परेशान किया था। भारतीय टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के शानदार शतक के चलते 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया वहीं गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को मात्र 141 रन पर रोककर मुकाबले को 61 रन से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें : Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus : रोहित की गैर मौजूदगी में कौन करेगा पारी की शुरुआत

सैमसन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने विशाल स्कोर बनाया

पहले टी-20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 50 गेंद पर 107 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके बाद टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 202 रन का स्कोर बनाया था। भारत के अन्य बल्लेबाज पर्याप्त योगदान नहीं दे पाए थे, जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कई मौके मिलने के बावजूद उनका फायदा नहीं उठा पाए जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ें : New Zealand made new Record : टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

तिलक वर्मा को खेलनी होगी लंबी पारी

भारतीय टीम की तरफ से तिलक वर्मा को जिम्मेदारी से खेलना होगा। दूसरे मैच में टीम प्रबंधन और कप्तान सूर्य कुमार को तिलक वर्मा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि पहले मैच में तिलक वर्मा ने 18 गेंद पर 33 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन टीम चाहेगी कि तिलक वर्मा ज्यादा देर तक क्रीज में मौजूद रहें और टीम के लिए निर्णायक की भूमिका निभाएं। वहीं इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में टीम के सामने कई परेशानी भरे पल आए थे जोकि संजू सैमसन की शानदार शतकीय पारी के बाद ज्यादा उजागर नहीं हुए। उस मैच में यदि सैमसन का बल्ला न चलता तो टीम जरूर परेशानी में पड़ती।

ये भी पढ़ें : ICC Test Ranking : 10 साल बाद विराट टॉप 20 से बाहर

गेंदबाजों को अपना स्तर बनाए रखना होगा

दूसरी तरफ पहले मैच की तरह ही इस बार भी टीम के गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी की धार बनाए रखनी होगी। उन्हें यह ध्यान में रखना होगा कि यदि अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करती है तो उसे छोटे लक्ष्य पर रोकना होगा। वहीं यदि टीम कम स्कोर पर आउट होती है तो विपक्षी टीम को जल्द आउट करना भी जरूरी होगा। आज एक बार फिर से भारतीय स्पिन गेंदबाजों पर सभी की नजर रहेगी।

आज के मैच की संभावित भारतीय टीम

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रुगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।

ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant New Record : तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड