दिल्ली पुलिस ने टिकड़ी बॉर्डर पर की बैरिकेडिंग

पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बल किए तैनात

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : मांगों को लेकर पिछले कई माह से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। एक तरफ जहां खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की अध्यक्षता में किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं वहीं शंभू बॉर्डर से लगातार दिल्ली कूच का प्रयास किया जा रहा है। गत 6 दिसंबर को भी किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें सीमा पार नहीं करने दी। इसके बाद किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने सरकार को बातचीत करने के लिए अपील की थी।

सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब न मिलने के बाद आज फिर से किसान दिल्ली कूच करेंगे। इस बार किसानों को हरियाणा किसान संगठनों से सहयोग मिलने की उम्मीद है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने टिकड़ी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाते हुए बैरिकेडिंग कर दी है। दिल्ली पुलिस पिछले दो दिन से यहां पर बैरिकेडिंग करने में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी कर दी गई है।

इसलिए अहम है टिकरी बॉर्डर

हरियाणा के बहादुरगढ़, रोहतक, भिवानी व पंजाब से लोग टिकरी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करते हैं। साथ ही हरियाणा में कई फैक्टरियां हैं, जिसमें दिल्ली में रहने वाले लोग काम करने के लिए जाते हैं। टिकरी बॉर्डर के बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बॉर्डर से सटे दिल्ली में रहने वाले लोग अपने मवेशियों का चारा भी हरियाणा से मंगवाते हैं। डेयरी संचालकों का कहना है कि बॉर्डर बंद होने की स्थिति में उन लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी

खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। उन्हें भूख हड़ताल पर बैठे आज 13वां दिन है। कैंसर और शूगर से पीड़ित डल्लेवाल का भार काफी ज्यादा कम हो गया है। इसके साथ ही अब उनमें कमजोरी भी साफ रूप से दिखाई देने लगी है। इस बीच किसान नेता ने कहा कि वह किसी भी हालात में खाली हाथ नहीं लौटेंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में हटे ग्रैप 4 और 3 के प्रतिबंध 

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पंजाब पुलिस ने बड़ी त्रासदी को टाला : केजरीवाल