किसान आंदोलन को समर्थन देने पर होगा फैसला
Hisar News (आज समाज) हिसार: खनौरी व शंभू बार्डर पर पंजाब के किसानों के आंदोलन को हरियाणा का समर्थन मिलेगा या नहीं इस पर आज फैसला होगा। आज हिसार में हरियाणा की 102 खाप पंचायतों के पदाधिकारी बैठक पर पंजाब के किसानों के आंदोलन को समर्थन देने को लेकर रणनीति बनाएंगे। यह महापंचायत हिसार के नारनौंद की बास अनाज मंडी में होंगी। इस खाप महापंचायत में जहां बड़े फैसले लिए जाएंगे, वहीं सभी किसान संगठनों से किसान आंदोलन को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया जाएगा।
इतना ही नहीं जिला स्तर पर खापें डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगी। आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 102 खापों ने 11 सदस्यों की कमेटी बनाई है, जो अग्रिम मोर्चे पर जाकर सरकार से बात करेगी और खापों के आंदोलन को चलाएगी।
खापों की 11 सदस्यीय कमेटी
खापों की ओर से बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी में उमेद सिंह सरपंच रिठाल, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया, सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश चेयरमैन, कंडेला खाप के प्रतिनिधि ओम प्रकाश कंडेला, महम चौबीसी तपा प्रधान महावीर, माजरा खाप के प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, फौगाट खाप दादरी के रविंद्र फौगाट, जगदीश तपा प्रधान और दलाल खाप से प्रधान सुरेंद्र दलाल समेत कई प्रतिनिधि शामिल हैं।
किसान संगठनों को एक मंच पर लाएगी खापें
खाप प्रतिनिधियों का कहना कि प्रदेश की खापें पूरी तरह से किसान आंदोलन का समर्थन करती हैं। केंद्र व राज्य सरकारों से रास्ता खुलवाए जाने की मांग करते हुए खाप नेताओं ने कहा कि कई किसान संगठन इस आंदोलन से दूर रहकर भी इसका समर्थन कर रहे हैं।