नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सांसें हो रही है कम, आओ पौधें लगायें हम, जल ही जीवन है, जल है तो कल है। पृथ्वी बचाओ, जल बचाओ। कुछ इस तरह का सन्देश दे रहे हैं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलाना के विधार्थी। गुरुवार को प्रयास श्री बालाजी संस्था के पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत बच्चों को जल बचाओ, पृथ्वी हमारा आवास विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें लड़कियों में प्रियंका पहले, मुनेश दूसरे, वन्दना तीसरे स्थान पर रही। लड़कों में पियूष पहले, तनुज दूसरे व सरजीत तीसरे स्थान पर रहे। बच्चों को मुख्य अतिथि संस्था चेयरमैन मनोज मेघनवास ने सम्मानित किया। कार्यक्रम कार्यकारी प्राचार्य भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

जीव जगत को विनाश की ओर ना धकेलें

विद्यालय परिसर में लगे पौधों में खोदी लगा दवा पानी डाल उनकी देखभाल करने की शपथ बच्चों को दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा पृथ्वी, पौधें हमारी सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है। लेकिन हम प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग की बजाय उनके दोहन पर उतर आए हैं । जो जीव जगत को विनाश की और धकेलने का कारण बन रहा है । हमें समय रहते इस दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रहे । मनोज मेघनवास ने कहा अगले दो माह मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्मी रहेगी संस्था का प्रयास रहेगा कि लोगों को जागरूक कर पौधों व पक्षियों की देखभाल हर व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार करे । इस दौरान विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश, सुरेश कुमार, स्वरुपानंद, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Also Read:  अवैध रुप से विदेश भेजने वाले एजेन्टस पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस Action On Agents Sending Illegally Abroad

Also Read: छह किलो हेरोइन के साथ पकड़े तीन तस्कर, दलदल में एक बड़े कालेज की छात्रा भी Three Smugglers Caught With Six kg Heroin

Connect With Us : Twitter Facebook