नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपमंडल के गांव चितलांग में स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान की देखरेख मे फॉगिंग करवाई गई । गांव के सफाई कर्मचारी सुभाषचंद और सुनील कुमार ने गांव की सभी गलियों और फिरनियों में घूम-घूम कर फॉगिंग की।स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया की मच्छरों के आतंक से बचाव के लिए गांव की सभी गलियों और फिरनियों में फॉगिंग करवाई गई है ताकि मच्छरों से ग्रामीणों को राहत मिले सके और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी गांव में न फैलने पाए । खंड कार्यालय महेंद्रगढ़ से ग्राम सचिव बिजेंद्र सिंह और हरिओम सरपंच ने फॉगिंग करने के लिए फॉगिंग मशीन डीजल और पेट्रोल के साथ उपलब्ध करवाया और स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने स्वास्थ्य विभाग से पाईरेथ्रम अक्सट्रैक्ट 2% दवाई उपलब्ध कराई ।
आस-पास पानी ना खड़ा रहने दे
स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि बरसात के मौसम के बाद मच्छरों का अत्यधिक प्रकोप बढ़ जाता है । क्योंकि बरसाती पानी जहां खड़ा हो जाता है वहां मच्छर के लारवा पैदा हो जाते है जो बाद में मच्छर बनकर काटने लगते है । जिससे डेंगू और मलेरिया बुखार होने की संभावना बढ़ जाती है । इसलिए सभी ग्रामीण अपने आस-पास पानी ना खड़ा रहने दे, पशुओं के पानी के होद में लारवा होने पर तुरंत पानी को खाली करें और उसे अच्छे से साफ करके व सुखाकर ही दोबारा भरे । खाली पड़े डब्बे, गमले, टायर आदि में पानी न खड़ा रहने दे। फ्रीज के वेस्टीज ट्रे के पानी को खाली करते रहे, ताकि उस पानी में लारवा न हो सके। बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रक्त पटिका बनवाए और पैरासिटामोल की गोली लें । इस अवसर पर सभी आशा वर्कर ,आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर उपस्थित रही ।
Connect With Us: Twitter Facebook