Punjab News:फसल खरीद में अपनी नाकामी छुपाने के लिए आप सरकार किसानों पर बरसा रही है लाठिया

0
32
फसल खरीद में अपनी नाकामी छुपाने के लिए आप सरकार किसानों पर बरसा रही है लाठिया
फसल खरीद में अपनी नाकामी छुपाने के लिए आप सरकार किसानों पर बरसा रही है लाठिया

चंडीगढ़(आज समाज)।•ाा रतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बठिंडा जिले के रायके में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार अब फसल खरीदने में अपनी विफलता को छिपाने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है। प्रदेश •ााजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में चक्कर लगा रहे हैं।

स्थिति यह हो गई है कि किसान को आत्महत्या तक के लिये मजबूर होना पड रहा है ऐसे में सरकार की दमनकारी नीति के तहत सरकार की विफलता के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को पुलिस के डंडे और पर्चे से चुप करवाया जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार का समय याद करवाते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि उस समय कोरोना काल जैसे बुरे समय में •ाी फसलों की खरीद निर्बाध रूप से की गई, लेकिन अब पंजाब में खरीद का ढांचा स्थापित और पर्याप्त होने के बावजूद आम आदमी पार्टी की अनाड़ी सरकार धान को खरीदने में असफल सिद्ध हो रही है।

मंडियों में चक्कर लगा रहे किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए मंडियों में बैठे किसानों पर लाठियां •ाी बरसा रही है। हाल ही में रायके मंडी की ताजा घटना इसकी गवाही •ारती है। विपक्ष की चुप्पी तो और •ाी दुखद है। सुनील जाखड़ ने कहा कि अनाज खरीद की पुरानी व्यवस्था ही बनी हुई है और इसमें कुछ •ाी नया नहीं है, लेकिन प्रशासनिक योग्यता की कमी के कारण सरकार यह काम करने में विफल रही है।