शहर के आउटर बाईपास पर ट्रक चालक के साथ हुई दो लाख रुपये की लूट का मामला फर्जी निकला। ट्रक मालिक के रुपये हड़पने के लिए ट्रक चालक ने ही साथी के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने झूठी शिकायत देने के चलते चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लूट की झूठी साजिश रची
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के निर्देश पर पुलिस ने ट्रक चालक से हुई लूट की वारदात की जांच की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। ट्रक चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की झूठी साजिश रची थी। ट्रक चालक व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पैसे भी बरामद हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
Connect With Us: Twitter Facebook