Panipat News: पानीपत में नशे की पूर्ति के लिए बेटे ने मां और भाभी की अंगूठियां चुराईं, मांगने पर तलवार से मारने की धमकी दी

0
93
पानीपत में नशे की पूर्ति के लिए बेटे ने मां और भाभी की अंगूठियां चुराईं, मांगने पर तलवार से मारने की धमकी दी
पानीपत में नशे की पूर्ति के लिए बेटे ने मां और भाभी की अंगूठियां चुराईं, मांगने पर तलवार से मारने की धमकी दी

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा में पानीपत के गांव ऊझा में एक बेटे ने अपने ही घर में चोरी कर ली। दरअसल, बुरी आदतों से घिरे युवक ने नशे की पूर्ति के लिए रुपए की जरूरत पड़ने पर अपने ही घर को निशाना बना डाला। उसने अपनी मां और भाभी की अंगूठी चुराई। परिवार ने जब इस बारे में पूछा, तो उसने तलवार से परिवार की हत्या करने की धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में राजपाल ने बताया कि वह गांव ऊझा का रहने वाला है। उसका बेटा विक्रम है। जोकि गलत संगत में पड़ा हुआ है। वह हर तरह का नशा करता है। उसने अपनी मां की सोने की अंगूठी चुरा ली। इसके अलावा अपनी भाभी की भी अंगूठी चुरा ली है। क्योंकि जिस कमरे में ये अंगूठियां रखी थी, उसमें पिछले दो दिन से विक्रम ही रह रहा है। जब उससे इस चोरी के बारे में पूछा गया, तो उसने साफ तौर पर मना कर दिया। इतना ही नहीं, विक्रम ने एक तलवार खरीदी हुई है। उससे ज्यादा पूछने पर वह हमेशा परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। पिता राजपाल ने बताया कि विक्रम ने नशे की पूर्ति के लिए घर से सोने की अंगूठियां चुराई है।