There is no patriot with the surname of credit, To be patriotic, pure Indian blood is needed in the veins – Giriraj Singh: उधार के सरनेम से कोई देशभक्त नहीं होता,देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए-गिरिराज सिंह

0
299

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने ‘भारत बचाओ रैली’ आयोजित की। रैली में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी-शाह की नीति बांटों और राज करो की है। हर रोज संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। इस रैली में राहुल गांधी ने भी हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि मैं राहुल सावरकर नहीं हूं मैं राहुल गांधी हूं। मैं अपने सही काम की माफी नहीं मागूंगा। गौरतलब है कि झारखंड की एक रैली में राहुल के दिए रेप इन इंडिया बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में भाजपा ने काफी हंगामा किया था और उनसे माफी मांगने को कहा था। इसका जवाब राहुल गांधी ने आज आयोजित रैली में दिया। राहुल ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है। मैं मरते दम तक माफी नहीं मांगूंगा। उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशान साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे…उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा। यह तीनों कौन है ??क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं??अपने ट्वीट के साथ उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एक साथ फोटो भी पोस्ट की।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संबित पात्रा ने कहा कि सावरकर ‘वीर’, देशभक्त थे और उन्होंने त्याग किया था। राहुल गांधी ने आर्टिकल 370, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और नागरिकता संशोधन बल पर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह पाकिस्तान की भाषा है। वह वीर नहीं हो सकते या सावरकर के समान भी नहीं हो सकते। संबित पात्रा ने यह बी कहा कि अगर राहुल गांधी नया नाम चाहते हैं, तो बीजेपी उन्हें एक नया नाम देगी। उन्होंने रेप इन इंडिया वाले बयान पर शर्म करने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शेम और डिग्निटी की सारी सीमाएं लांघ दी है।