TMKOC News: तारक मेहता..’ छोड़ने वाले हैं जेठालाल? अब दिलीप जोशी ने कही ये बड़ी बात

0
173
TMKOC News: तारक मेहता..' छोड़ने वाले हैं जेठालाल? अब दिलीप जोशी ने कही ये बड़ी

TMKOC News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेन किरदार जेठालाल के शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं। ये भी कहा जा रहा है कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ झगड़े हुए हैं।

ये चीजें देखकर मुझे दुख हो रहा

अब इस खबर पर दिलीप ने कहा कि सभी अफवाहें हैं। मेरे और असित भाई के बीच कुछ नहीं हुआ है। ये चीजें देखकर मुझे दुख हो रहा है। बेसलेस खबरों से शो के सच्चे दर्शक भी हर्ट होते हैं।

दिलीप जोशी ने मीडिया से की ये गुजारिश

उन्होंने यह भी कहा कुछ लोग शो की सफलता से जलते हैं, और इस वजह से गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। दिलीप जोशी ने मीडिया से गुजारिश की कि वे खबरों को वैरिफाई और फैक्ट चेक करें, ताकि ऐसी अफवाहें ना फैलें।

16 सालों से इस शो का हिस्सा

बता दें दिलीप जोशी पिछले 16 सालों से इस शो का हिस्सा हैं। जेठालाल के किरदार को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है, और यह किरदार शो की पहचान बन चुका है।

यह भी पढ़ें : Brazil G20-Summit: मोदी-मेलोनी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल