Bhool Bhulaiyaa 2 का टाइटल ट्रैक लॉन्च हो गया है, कार्तिक आर्यन जिगजैग स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं

0
485
Bhool Bhulaiyaa 2 का टाइटल ट्रैक लॉन्च हो गया है, कार्तिक आर्यन जिगजैग स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं
Bhool Bhulaiyaa 2 का टाइटल ट्रैक लॉन्च हो गया है, कार्तिक आर्यन जिगजैग स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं

आज समाज डिजिटल, मुंबई: 
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक लॉन्च हो गया है। कार्तिक और मेकर्स ने इसे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉन्च किया है। इस गाने में कार्तिक बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखाएंगे। कार्तिक खुद भी अपने जिगजैग स्टेप्स से काफी खुश नजर आ रहे हैं। गाने का पिक्चराइजेशन कमाल का है। गाने को बॉस्को मोर्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में कार्तिक बेहद हैंडसम लग रहे हैं। फैन्स भी कार्तिक के डांस मूव्स देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने ‘भूल भुलैया’ गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “रूह बाबा के साथ जिगजैग स्टेप किया।” इस टाइटल ट्रैक को सिंगर नीरज श्रीधर ने गाया है। इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है। गाने के नए अंतरे की मेलॉडी को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे मेंडी गिल ने लिखा है। जबकि ऑरिजनल सॉन्ग का म्यूजिक प्रीतम ने दिया था और गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे थे।

Bhool Bhulaiyaa 2 Title Track Out

गाने में कार्तिक आर्यन काफी हैंडसम और स्टाइलिश दिख रहे है। उनके लुक को देखकर फैंस तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, “क्या डांस मूव्स हैं।” एक अन्य फैन ने लिखा, “लवली सॉन्ग मिस्टर हैंडसम।” कई फैंस गाने के म्यूजिक भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”क्या गना है यार…” एक और यूजर ने लिखा, “नेक्स्ट लेवेल का सॉन्ग है..”

टाइटल ट्रैक ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट

‘भूल भुलैया 2’ के फर्स्ट लुक की घोषणा के बाद से ही फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जबकि फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दोनों ही प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इसके टाइटल ट्रैक ने फैंस का एक्साइटमेंट ओर भी बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर पर्ल व्हाइट सैटिन ड्रेस की कई तस्वीरें शेयर कीं

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना गॉर्जियस अवतार, फैंस के उड़े होश

Connect With Us: Twitter Facebook