मनोज वर्मा, कैथल:
Title Letter Distribution : डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि, जिला में स्वामित्व योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 24 अप्रैल तक स्वामित्व अधिकार पत्र (टाईटल डीड) वितरण करने के कार्य को पूरा किया जाए, जिससे सभी लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढि़लाई व कोताही नहीं होनी चाहिए। जिला के 233 गांवों के फाईनल मैप प्राप्त हो चुके हैं, इसलिए सभी की टाइटल डीड बनाकर संबंधित व्यक्तियों को देने का कार्य करें। जिला में अब तक 22 हजार 283 लाभार्थियों को स्वामित्व अधिकार पत्र दिया जा चुका है। डीसी प्रदीप दहिया लघु सचिवालय के सभागार में स्वामित्व विषय पर अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
Also Read: और गहराएगा बिजली संकट, थर्मल में 7 दिन का स्टाक
233 गांवों में 1 लाख 4 हजार 283 संपत्ति के स्वामित्व अधिकार पत्र बनाए जाने हैं : डीसी प्रदीप दहिया (Title Letter Distribution)
इस मौके पर उन्होंने स्वामित्व योजना पर संतोषजनक कार्य व लापरवाही करने पर राजौंद खंड के ग्राम सचिव नरेश कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, सभी अधिकारी व कर्मचारी जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने में पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि, 233 गांवों में 1 लाख 4 हजार 283 संपत्ति के स्वामित्व अधिकार पत्र बनाए जाने हैं।
प्रत्येक खंड में कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति के साथ-साथ कार्यालय के तकनीकी स्टाफ इस कार्य को जल्द पूरा करें, ताकि जिला के सभी लाभार्थियों को टाईटल डीड दी जा सके।(Latest Kaithal News) इसके साथ-साथ जो भी सरकारी संपत्ति चयनित की गई है, उनका इंद्राज करके भी सभी स्थानों की टाईटल डीड बनाई जाए। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि, संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्य की पूरी निगरानी रखें। खंड स्तर पर तहसीलदार व बीडीपीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सभी पटवारियों व ग्राम सचिवों के माध्यम से लाभार्थियों के घर पर जाकर किया जाए टाईटल डीड वितरण (Title Letter Distribution)
सभी पटवारियों व ग्राम सचिवों के माध्यम से लाभार्थियों के घर पर जाकर टाईटल डीड वितरण किया जाए। संबंधित व्यक्तियों को स्वामित्व अधिकार पत्र देने के साथ उनके हस्ताक्षर करवाकर रिकार्ड को पूरी तरह से मैनटेन करें। वितरण कार्य के दौरान घर पर अगर परिवार का मुखिया, जिसके नाम से टाईटल डीड बनी है, उसके नहीं होने पर संबंधित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को टाईटल डीड दें और उसका पूरा ब्यौरा भी बनाए गए प्रोफार्मा में दर्ज करें। उन्होंने डीआईओ को निर्देश दिए कि इस कार्य को समुचित ढंग से करने के लिए विशेष मैकनेजिम बनाए जाए, ताकि कार्य जल्दी से संपन्न हो सके।
ये रहे सभी मौजूद (Title Letter Distribution)
इस अवसर पर एसडीएम आरके संधु, सीटीएम गुलजार अहमद, एसीईओ अमित कुमार, डीआरओ चांदी राम, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना, तहसीलदार सुदेश मेहरा, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, श्याम लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read: रतिया: तत्कालीन सचिव, योजना प्रभारी और पार्षदों पर केस दर्ज
Also Read: हरियाणा में बिजली संकट, ये है वजह
Connect With Us : Twitter Facebook