तीस हजारी कोर्ट ने जारी किया फिल्म काली की निर्माता को नोटिस

0
278
Tis Hazari Court issues notice to the producer of the film Kalik
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
काली फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने समन  जारी किया है। तीस हजारी अदालत के न्यायाधीश अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रतिवादियों को उनके खिलाफ कोई आदेश पारित करने से पहले सुनवाई की जरूरत है। मामले में अगली सुनवाई छह अगस्त को होगी। काली फिल्म के विवादित पोस्टर राज गौरव की याचिका पर लीना मणिमेकलाई नोटिस और निषेधाज्ञा जारी की गई है। पोस्टर पर विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा है।
काली फिल्म की निर्माता लीना के खिलाफ देश के पांच राज्यों में मुकदमा दर्ज हो चुका है। लीना ने अपने ट्विटर पर काली पर बनाई डाक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। इसके बाद कनाडा के टोरंटो में स्थित आगा खां म्यूजियम में इस पोस्टर को दिखाया गया था।

पोस्टर में मां काली एक हाथ में त्रिशूल लेकर खड़ी, तो दूसरे हाथ में सिगरेट

पोस्टर में मां काली एक हाथ में त्रिशूल लेकर खड़ी हैं, तो दूसरे हाथ में सिगरेट दिखाई गई है। विवादित पोस्टर के बाद भारत में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगे। सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग होने लगी। लोग सड़कों पर उतर आए। कनाडा की इंडियन हाई कमीशन ने भी इस आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद ट्विटर ने काली के पोस्टर वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन देशभर में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में काली फिल्म पर विवाद के बीच कहा कि देश पर मां काली का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा। मां काली पूरे भारत की भक्ति का केंद्र है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन