Tirupati Prasad Controversy: लड्डुओं में अब तंबाकू मिलने का दावा, सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में मिले चूहे के बच्चे

0
10
Tirupati Prasad Controversy: लड्डुओं में अब तंबाकू मिलने का दावा, सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में मिले चूहे के बच्चे
Tirupati Prasad Controversy: लड्डुओं में अब तंबाकू मिलने का दावा, सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में मिले चूहे के बच्चे

Sri Venkateswara Swamy Temple, (आज समाज), हैदराबाद/मुंबई: तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद के बाद अब लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा किया गया है। वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद पर भी विवाद हो गया है। इस संबंध में दावा किया गया है कि लड्डुओं के कैरेट में चूहे के बच्चे पाए गए हैं। हालांकि मंदिर ट्रस्ट ने आरोपों से इनकार किया है।

तिरुपति मंदिर के लड्डूओं में  चर्बी मिलाने के आरोप

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के प्रसादम (लड्डूओं) में हाल ही में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के आरोप लगे थे। अब तेलंगाना की एक महिला ने प्रसादम यानी लड्डू के अंदर अब  कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े मिलने का दावा किया है। उसने इसका एक वीडियो भी जारी किया है।

महिला तिरुपति मंदिर से लाई थी लड्डू

आरोप लगाने वाली डोंथु पद्मावती 19 सितंबर को तिरुमाला मंदिर गई थीं और वहां से वह लड्डृ लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि खम्मम जिले के गोल्लागुडेम निवासी इस महिला ने लड्डू में कागज मिलने का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा किया है। हालांकि आधिकारिक बयान आने तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

सीएम नायडू ने किया था जानवरों की बर्ची मिलने का दावा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इससे पहले पिछले सप्ताह 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि राज्य में एसआर कांग्रेस सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी वाला वनस्पति तेल व मछली का तेल मिलाया गया था। अगले दिन टीडीपी ने लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि का दावा किया था।

सिद्धिविनायक : ट्रस्ट बोला, यह हमारे मंदिर का वीडियो नहीं

सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में चूहे के बच्चे मिलने के मामले में मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि यह वीडियो उनके मंदिर का नहीं है। वीडियो में प्रसाद रखने वाला कैरेट नजर आ रहा है, जिसे कुतरा गया है। साथ ही कैरेट के एक कोने में चूहे के बच्चे दिख रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सर्वणकर ने इसके बाद कहा कि वीडियो में दिखाई गई जगह मंदिर का हिस्सा ही नहीं है। उन्होंने कहा, हमारी छबि खराब करने के मकसद से ऐसा किया गया है।

यह भी पढ़ें :  Karnataka News: ‘मूडा’ जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर चलेगा केस