Tirupati Laddu Controversy: जेपी नड्डा ने FSSAI से दिया मामले की जांच का भरोसा

0
317
Tirupati Laddu Controversy: जेपी नड्डा ने FSSAI से दिया मामले की जांच का भरोसा
Tirupati Laddu Controversy: जेपी नड्डा ने FSSAI से दिया मामले की जांच का भरोसा

Andhra Pradesh News, (आज समाज), नई दिल्ली: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर जारी विवाद दिल्ली पहुंच गया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मामले की जांच भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से जांच करने का आंध्र प्रदेश सरकार को भरोसा दिया है।

प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने की पुष्टि

बता दें कि आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में इस्तेमाल होने वाले घी की जांच रिपोर्ट में जानवरों की चर्बी मिलाने और मछली के तेल का इस्तेमाल होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से इसको लेकर देशभर में बवाल मचा है। इसी विवाद के बीच जेपी नड्डा ने उक्त बयान दिया है।

मैंने चंद्रबाबू नायडू से मांगी रिपोर्ट : नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मैंने आज ही मामले पर चंद्रबाबू नायडू से बात करके उनसे रिपोर्ट मांगी है। नड्डा ने बताया कि उन्होंने चंद्रबाबू नायडू से कहा है कि आप के पास जो रिपोर्ट है, उसे भेज दें हम इसकी जांच करेंगे। FSSAI इसकी जांच करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हम राज्य सरकार से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने मंत्रालय के कामकाज की जानकारी देते हुए यह बयान दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज की जानकारी दी

स्वास्थ्य मंत्रालय के कामकाज की जानकारी देते हुए नड्डा ने कहा, देश में टीकाकरण सेवाएं पूरी तरह से डिजिटल की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब मां गर्भधारण करती है उस दिन से लेकर प्रसव तक और जब बच्चा 17 साल का हो जाता है, तब हम उनका टीकाकरण पूरा करते हैं। इन सभी को ट्रैक करने के मकसद से यू-विन पोर्टल बनाया गया है। इसमें एक स्वचालित अलर्ट सिस्टम होगा और यह 11 क्षेत्रीय भाषाओं में कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Maharashtra: कांग्रेस को चला रहे अर्बन नक्सल, टुकड़े-टुकड़े गैंग

यह भी पढ़ें : Amit Shah In Jharkhand: गृह मंत्री का प्रहार, हेमंत सोरेन सरकार को बताया देश में सबसे भ्रष्ट सरकार