Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को स्कूल बस में सवार 28 बच्चों की जान बाल बाल बच गई। स्कूल बस जब शहर में बस स्टैंड के सामने से गुजरी तो उचानक उसका पिछला टायर रिम समेत निकल गया। झटके के साथ बस रुक गई।इसमें सवार स्टूडेंट्स हादसे के दौरान सहम गए। ड्राइवर की मानें तो सभी बच्चे सेफ हैं। दूसरी बस में बैठाकर बच्चों को स्कूल भेजा गया। जानकारी के अनुसार सूरज स्कूल महेंद्रगढ़ की बस शुक्रवार सुबह गांव नांगल सिरोही से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। बस में 28 विद्यार्थी सवार थे। बस जैसे ही बस स्टैंड महेंद्रगढ़ के सामने पहुंची तो बस का पिछला टायर निकल गया। गनीमत रही कि बस की स्पीड बहुत कम थी। बस थोड़ी दूर जाकर रुक गई। झटके के साथ कुछ बच्चे सीटों से नीचे गिर गए। ड्राइवर ने बताया कि बस में बैठे सभी बच्चे सेफ हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं आई। ड्राइवर ने फोन कर स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दूसरी बस मौके पर पहुंची और बच्चों को उसमें बैठा कर स्कूल भेजा गया। कहा जा रहा है कि अगर बस की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि कुछ समय पहले कनीना के गांव उन्हानी के पास हुए स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी।