Haryana News: 90 विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, कौर कमेटी की बैठक में इनको दी गईं जिम्मेदारियां

0
54
Rajya Sabha elections : राजस्थान में हरियाणा को देख उतारा जाएगा प्रत्याशी
Rajya Sabha elections : राजस्थान में हरियाणा को देख उतारा जाएगा प्रत्याशी

Tiranga Yatra, चंडीगढ़ : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 4 अगस्त को BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक की अध्यक्षता में कौर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में संकल्प पत्र समिति और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के दौरे के लिए संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई. केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉक्टर सुधा यादव को दौरे के कार्यक्रम की संयोजक बनाया गया है.

90 विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने जानकारी दी कि 11 से 14 अगस्त के बीच भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा संकल्प पत्र समिति का गठन किया गया है, जिसका संयोजक राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को नियुक्त किया गया है.

14 अगस्त को सभी विधानसभाओं में होंगे कार्यक्रम

आजादी के दौरान देश विभाजन के दर्दनाक दौर से गुजरा है. इसीलिए 14 अगस्त को सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में निर्णय लिया गया है. जन आशीर्वाद संपर्क अभियान के तहत, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा. वह खुद भी 5 अगस्त को जनसंपर्क आशीर्वाद संपर्क अभियान के तहत जींद और हिसार में दौरे करेंगे. इस बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का फीडबैक लिया गया.

कई फैंसलों को दी गई मंजूरी

इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, चुनाव सह प्रभारी विप्लव कुमार देब, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में कई फैसलों को मंजूरी प्रदान की गई.