Tiranga Yatra : 5 अगस्त को पानीपत शहरी विधानसभा में निकालेंगे भव्य तिरंगा यात्रा

0
393
Tiranga Yatra
बैठक को संबोधित करते संजय अग्रवाल
Aaj Samaj (आज समाज),Tiranga Yatra, पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल ने पानीपत की अनेकों संस्थाओं के साथ मीटिंग की गई। जिसमें 15 अगस्त को पानीपत बचाओ तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए चर्चा की गई। जिसमें सभी संस्थाओं ने तिरंगा यात्रा में शामिल होने को लेकर अपना समर्थन जताया और वही संस्थाओं के सभी साथियों द्वारा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत करने के लिए कार्यक्रम मांगा। जिसमें सभी संस्थाओं को समय एवं स्थान निर्धारित करें मीटिंग का समापन किया।

पानीपत की सबसे बड़ी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा होगी

मीटिंग के दौरान सभी साथियों ने विश्वास दिलाया कि 15 अगस्त की तिरंगा यात्रा आज तक की पानीपत की सबसे बड़ी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा होगी। आज मीटिंग के दौरान पानीपत की खाटू धाम ट्रस्ट, श्री श्याम लखदातार सेवा मंडल समिति, यूथ भाईचारा सेवा समिति, जय गौ माता सेवा समिति, श्री राम भगत हनुमान सभा,मां बनभौरी सेवा मंडल, प्रारंभ एक नई शुरुआत है, श्री गुरु रविदास सेवा समिति वार्ड नंबर 7, श्री श्याम प्रेमी परिवार मंडल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अग्रवाल वैश्य समाज, राष्ट्रीय बाल्मीकि संघ, हरियाणा गौ रक्षा दल, करने वाला श्याम करने वाला श्याम, युवा सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट, मां जगदंबे जुलाहा बस्ती, और नवयुवक वाल्मीकि सभा आदि शामिल रही।

Connect With Us: Twitter Facebook