Tipu Sultan’s birth anniversary will not be celebrated in Karnataka: कर्नाटक में नहीं मनाई जाएगी टीपू सुल्तान की जयंती

0
271

बंगलूरू। कर्नाटक में कांग्रेस की गठबंधन सरकार 14 महीने बाद गिर गई और उसके बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा की सरकार वहां बनाई।एक दिन पहले ही राज्य विधानसभा में येदियुरप्पा की सरकार ने विश्वासमत हासिल किया था। पद पर काबिज होते ही येदियुरप्पा ने एक आदेश जारी किया जिसकी वजह से यकायक सियासी घमासान शुरू हो गया है। कन्नड़ और संस्कृति विभाग को टीपू जयंती नहीं मनाने का आदेश दिया है। यह आदेश सोमवार को कैबिनेट की बैठक में जारी किया गया था। कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इसे लेकर भाजपा पर हमला बोला है और उसे सांप्रदायिक पार्टी कर दिया है।   इस समारोह का आयोजन 2015 से हो रहा था। बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली नई सरकार ने सत्ता में आने के तीन दिन के भीतर यह आदेश पारित किया।