स्लीवलेस सीक्वेंस ड्रेस पहनने के लिए रखे इन बातो का ध्यान 

स्लीवलेस सीक्वेंस ड्रेस पहनने के लिए सीक्वेंस ड्रेस हमेशा बॉडी फिटिंग हो, वरना आपका लुक बिगड़ सकता है। मल्टी कलर की जगह सिंगल कलर की ड्रेस चुनें।समर पार्टी में आप लाइट वेट सीक्वेंस ड्रेस ट्राई करना बेस्ट ऑप्शन है।

0
1284
Tips to Select a Sequence Dress
Tips to Select a Sequence Dress

आज समाज डिजिटल, अंबाला :

हर फैशन का एक दौर होता है। मार्केट में उसे लेकर हर तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। ऐसा ही कुछ सीक्वेंस ड्रेस के साथ हो रहा है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सीक्वेंस ड्रेस का ट्रेंड फॉलो किया जा रहा है। फिल्मों के अलावा बी-टाउन पार्टी और फंक्शन में एक्ट्रेस सीक्वेंस ड्रेस में नजर आ रही हैं

सीक्वेंस ड्रेस ही क्यों

पार्टीज में ये ट्रेंड काफी पॉपुलर हैं, क्योंकि सीक्वेंस ड्रेस भीड़ में सबसे अलग दिखती है। सीक्वेंस ड्रेस में अब काफी ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें वन पीस से लेकर, क्रॉप टॉप सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग के लिए सीक्वेंस ड्रेस का चुनाव हमेशा से किया जाता रहा है।

सीक्वेंस ड्रेस बोल्ड और हेवी लुक देती हैं, लेकिन असल में ये काफी लाइट वेट होती हैं इसलिए इन्हें कैरी करना आसान होता है। दो दशक पहले सीक्वेंस ड्रेस पर काफी एक्सपेरिमेंट किए गए। हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स की वजह से एक बार फिर यह पैटर्न 2022 का लेटेस्ट ट्रेंड बनता जा रहा है।

Tips to Select a Sequence Dress

हाल ही में लॉन्ग स्लिट वाली बॉडी फिट सीक्वेंस ड्रेस में कंगना रनोट ने अपना रियलिटी शो ‘लॉकऐप’ शूट किया है। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, कृति सेनन, दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे से लेकर मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू भी सीक्वेंस ड्रेस कैरी करती नजर आई हैं। बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पायर होकर आप भी सीक्वेंस के स्लीवलेस ब्लाउज, टॉप, साड़ी और गाउन ट्राई कर सकती हैं।

स्लीवलेस सीक्वेंस ड्रेस पहनने के लिए रखे इन बातो का ध्यान 

सीक्वेंस ड्रेस (sequence dress)हमेशा बॉडी फिटिंग हो, वरना आपका लुक बिगड़ सकता है। स्लीवलेस सीक्वेंस ड्रेस(sleeveless sequin dress) पहन रही हैं, तो ध्यान रहे कि शोल्डर पर फिटिंग अच्छी हो, वरना आर्मपिट्स नजर आएंगे। अगर आप लॉन्ग सीक्वेंस ड्रेस पहन रही हैं, तो मल्टी कलर की जगह सिंगल कलर की ड्रेस चुनें।

बहुत ज्यादा सीक्वेंस पहनने से बचना चाहती हैं, तो ओवरऑल सीक्वेंस की जगह गले, कॉलर, बॉर्डर, स्लीव, शोल्डर या फिर पॉकेट पर सीक्वेंस लगाएं। ओवरऑल सीक्वेंस की बजाय सीक्वेंस के हल्के एलिमेंट वाली ड्रेस ज्यादा पसंद की जाती है। समर पार्टी में हेवी वर्क की जगह लाइट वेट सीक्वेंस ड्रेस ट्राई करना बेस्ट ऑप्शन है।

READ ALSO : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक Dry Fruits Milk Shake

READ ALSO : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी Lassi Beneficial in Summer

Connect With Us: Twitter Facebook