इंटरव्यू देते समय अपनाएं टिप्स Tips To Follow While Giving Interview

0
579
ips To Follow While Giving Interview

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Tips To Follow While Giving Interview :
इंटरव्यू देने से पहले हम भले ही पूरी तैयारी कर लें, लेकिन अक्सर छोटी-छोटी चीजें भूल जाते हैं। इंटरव्यू की ऐसी टिप्स जिन्हें अपनाने से एक अच्छा इंप्रेशन बना सकते हैं। सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हों इंटरव्यूवर द्वारा कई कॉमन सवाल पूछे जाते हैं जिसकी पहले से तैयारी करनी जरूरी होती है। नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के दौरान अपना आत्मविशवास बनाए रखें और सफलता के लिए इन बातों की तैयारी पहले से करें।

ips To Follow While Giving Interview

कंपनी के बारे में जरूरी जानकारी रखें

जिस भी कंपनी या फील्ड की नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। मसलन कंपनी के काम, सर्विस, कस्टमर आदि की जानकारी रखें। प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो उसकी वेबसाइट पर जा कर भी उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Read Also : बच्चों को कैसे दें सकारात्मक ऊर्जा How To Give Positive Energy To Children

इंप्रेसिव बायोडाटा Tips To Follow While Giving Interview

ज्यादातार कंपनियों या संस्थानों में जॉब वेकेंसी के अनुसार मंगाए गए बायोडाटा या सीवी को शॉर्ट-लिस्ट करने के बाद ही कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हे। इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि अपना सीवी बहुत ही आकर्षक बनाएं। अपनी सीवी में हमेशा सही जानकारी ही डालें। गलत जानकारी रहने से उससे संबंधित प्रश्नों के जवाब देने के दौरान आपका आत्मविश्वास कमजोर होगा या अप गलत जवाब दे देंगे जिससे इंटरव्यूवर पर गलत इंप्रेशन पड़ेगा।

आत्मविश्वास बनाए रखें Tips To Follow While Giving Interview

फर्स्ट इंप्रेसन इज लास्ट इंप्रेशन, किसी भी इंटरव्यू के लिए सच्चाई यही है। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएं। आपके चलने का तरीका, बैठने का तरीका, बात करने का तरीका और पहनावा ये सब इंटरव्यू लेने वाली टीम को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं। इसलिए आत्मविशवास से भरे रहें और घबराएं नहीं।

Read Also : शिक्षा के लिए हरियाणा सरकारी शिक्षा-लोशिक्षा लोन योजना Haryana Govt. Education Loan Scheme

घबराहट को हावी न होने दें Tips To Follow While Giving Interview

बिना घबराए पूरे आत्मविश्वास के साथ पूछे गए प्रश्नों का कम शब्दों में सटीक जवाब दें। जिस भी प्रश्न के उत्तर न आते हों, उसके लिए उल्टे-सीधे जवाब देने के बजाय, विनम्रता के साथ क्षमा मांगे। इस दौरान भी आपका आत्मविश्वास ही उनपर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

कॉन्फिडेंस को परखें Tips To Follow While Giving Interview

घर के बड़ों या अपने भाई-बहनों की मदद से इंटरव्यू में पूछे जानेवाले कॉमन सवालों की तैयारी करें। उन्हें इंटरव्यूवर बनाएं और उनके प्रश्नों के जवाब दें। अपना इंट्रोडक्शन उनके सामने बेहतर से बहेतर तरीके से देने की कोशिश करें इससे आपका मनोबल बढ़ेगा।

Read Also : कैरियर बनाने के लिए स्वीकारे चुनौती Accept Challenge Make Career

अपने बारे में बताने के लिए करें पूरी तैयारी Tips To Follow While Giving Interview
हर इंटरव्यू में लोग आपसे ही आपके बारे में जानना चाहेंगे इसकी तैयारी पहले से ही करें। अपने बारे में एक ही बात दोहराने से बचें। जिस पस्ट के लिए नौकरी है, उससे संबंधित अपने अनुभव और खूबी बताएं। अपना नाम, क्वालिफिकेशन, एकेडमिक की जानकारी दें।
अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें Tips To Follow While Giving Interview
आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दें और यह मानकर चलें कि आपका सिलेक्शन हो जाएगा। सेलेक्शन के बाद डॉक्यूमेंट्स ढूंढने में परेशानी न हो, इसलिए पहले से ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।
इंटरव्यू की जगह पर समय से पहुंचें  : इंटरव्यू के लिए तय समय पर कम से कम आधे घंटे पहले पहुंचे ताकि आप खुद को माहौल के अनुरूप रिलैक्स कर सकें। देरी से आप घबराहट में अपना कॉन्फिडेंस खराब कर सकते हैं। लेट से पहुंचेंगे तो आपकी लापरवाही समाने आएगी जो आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है
जॉब नेचर के अनुसार तय करें परिधान

इंटरव्यू देने जा रहे हों, तो चमक-धमक वाले कपड़े बिल्कुल न पहनें। कैजुअल के बजाय फार्मल ड्रेस ही पहनें। कलर पेस्टल यूज करें। कपड़े अच्छी तरह से आयरन किए हों, इसका भी ध्यान रखें। जूते पॉलिश किए हों, यह भी जरूरी है। इस बात का भी ध्यान रखें की बिना मतलब की ज्यूलरी आपने न पहनी हो। कुल मिला कर आप जिस नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उसके अनुरूप ड्रेस पहनें।

बीच में न टोकें : जब इंटरव्यू लेने वाला कोई प्रश्न पूछ रहा हो तो बीच में कुछ न बोलें। पूरा प्रश्न ध्यान से सुनें और फिर उत्तर दें। जरूरत से ज्यादा न बोलें। चहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कुराहट रखें। न तो बहुत जोर से बोलें और न ही धीरे। माहौल के अनुसार जोर से हंसने के बजाए मुस्कुराएं।
पुरानी नौकरी, कंपनी की बुराई न करें : नई नौकरी के लिए लोग जब भी इंटरव्यू देते हैं, उनसे यह जरूर पूछा जाता है कि आप पुरानी नौकरी क्यो छोड़ना चाहते हें या क्या दिक्कत हुई। ऐसे प्रश्नों के जवाब सकरात्मक दें। अपनी परेशानी को बहुत ही हल्के में बताएं। सहज भाव से अपनी बात रखें। किसी प्रकार की बुराई करने से बचें।
अनुभव : नई नौकरी के दौरान आपके अनुभव की जांच भी की जाती है। ऐसे में अपने अनुभव के बारे में सही जानकारी दें। अनुभव न हो तो यह भी साफ-साफ बताएं। इससे इंटरव्यू लेने वाली टीम आपके बारे में उचित राय बना पाएगी।
Read Also : घर में होगा सुख-समृद्धि का वास Happiness And Prosperity In House

Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer

Connect With Us : Twitter Facebook