Tips Keep Newborn Healthy नवजात शिशु को स्वस्थ रखने के टिप्स

0
640
Tips Keep Newborn Healthy
Tips Keep Newborn Healthy

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Tips Keep Newborn Healthy: बच्चे को स्वस्थ्य का ध्यान रखना हर मां-बाप की जिम्मेदारी बनती है। खासकर नवजात शिशु को संभालना बड़ी जिम्मेदारी और सावधानी का काम है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आप कैसे अपने नवजात शिशु की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं। अगर आप शिशु को स्तनपान नहीं करा सकतीं तो बेबी फूड या पाउडर के दूध की बोतल से उसकी फीडिंग करें। इसमें भी आपको कई सारी सावधानियां बरतने की जरूरत है। शिशु को पाउडर वाला दूध सही मात्रा में देना जरूरी है।अगर आप भी अपने बच्चे का स्वस्थ जीवन चाहते हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें।

नवात शिशु को संभालने का तरीका Tips Keep Newborn Healthy

नवजात शिशु बहुत ही नाजुक और कोमल होते हैं। इसलिए उन्हें संभालने के लिए बहुत सावधानी और सही तरीका बरतना चाहिए। इसके लिए नवजात को गोद में उठाने से पहले हाथ को एंटी-सेप्टिक सेनेटाइजर लिक्विड से अच्छी तरह धो लें ताकि बच्चे को कोई संक्रमण का खतरा न हो।

Tips Keep Newborn Healthy

साफ सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। किसी नवजात का इम्यूनिटी सिस्टम किसी बड़े के मुकाबले कमजोर होता है। बच्चों की हड्डियां भी बहुत नाजुक होती हैं इसलिए बच्चे को उठाते समय उसके सिर और गर्दन को ठीक से पकड़े और सपोर्ट दें। नवजात अपनी बॉडी की कई गतिविधियों को खुद नहीं संभाल सकते ऐसे में उन्हें सहारे की जरूरत होती है। जब तक बच्चा गोद में रहे उसके मूवमेंट पर पूरा ध्यान बनाकर रखें और उसके हिसाब से पोशिशन चेंज करें।

नवजात को किसी भी तरह का झटका लगने से बचाएं

नवजात को कभी भी जोर से हिलाए या Tips Keep Newborn Healthyझकझोरे नहीं। ऐसा करने पर बच्चों पर रकऊर का खतरा बढ़ जाता है।  वहीं अगर आप बच्चे को नींद से जगाना चाहते हैं तो बेहतर तरीका यह है कि आप उसके पैर में हल्की चिकोटी काटें।

Also Read : एसिडिटी की शिकायत दूर करने के लिए खाएं किशमिश Remove Acidity Complaint Raisins

Connect With Us : Twitter Facebook