Tips for rainy season: बारिश के मौसम में टंकी को साफ करने के तरिके

0
193
Tips for rainy season

Tips for rainy season:बरसात का मौसम जहां गर्मियों से राहत देता है वही अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लाता है। इस मौसम में पानी से जुड़ी कई तरह की दिक्कत होने लगती है। बारिश के पानी के कारण जहां जल जमाव हो जाता है वहीं घर के छत पर रखी टंकी का पानी भी काफी ज्यादा गंदा और बदबूदार हो जाता है। इसके कारण रोजमर्रा के कामों में दिक्कत आने लगती है। अगर आपको भी बरसात में ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसकी मदद से आप टंकी के पानी को बदबूदार होने से बचा सकते हैं।

टंकी के पानी से बदबू दूर करने के उपाय

इससे बचने का सबसे पहले उपाय यह है कि आप टंकी की ढक्कन को अच्छी तरह से ढ़क कर रखें, ताकि बरसात का पानी या किसी भी तरह का प्रदूषण इसमें ना जा सके।
दूसरा तरीका यह है कि पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल करें, इसके लिए जब कभी भी आप पानी इस्तेमाल करें, एक बड़े कंटेनर में पानी रख लें। इसमें क्लोरीन की गोलियां डाल दें। आधे घंटे बाद पानी को छान लें, पानी बिल्कुल साफ और प्योर हो जाएगा।
इसके अलावा आप जब कभी भी पानी को इस्तेमाल करें इसे उबाल लें, इससे इसकी बदबू भी चली जाएगी और इसमें मौजूद बैक्टीरिया और वायरस दोनों का सफाया हो जाएगा।

अगर मुमकिन हो तो टंकी में एक पानी का फिल्टर इंस्टॉल करें, इससे टंकी में पानी साफ आएगा और गंदगी की समस्या भी नहीं होगी।
अगर पानी बहुत ज्यादा गंदा हो गया है तो आप पानी में हाइड्रोजन पराक्साइड मिलकर आधे घंटे तक छोड़ दें,इसके बाद घर के सभी नलों को खोल दें और टंकी का पानी निकाल दें, इसके बाद टंकी की गर्म पानी से सफाई करें और जब यह पूरी तरह से साफ हो जाए तो इसमें पानी भरें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.