Tips For Keeping Baby Fit : बड़ों की तरह बच्चों के लिए भी शारीरिक गतिविधियों को करना आवश्यक होता है इसलिए आउटडोर गेम्स खेलने के लिए भेजना चाहिए ताकि वे शारीरिक रुप से फिट और एक्टिव रहें। आज के दौर में ज्यादातर बच्चे टीवी या फोन चलाते हुए समय गुजारते हैं।
विटामिन बी से भरपूर हो खाद्य पदार्थों
विटामिन बी की कमी से शरीर में आलस की समस्या बनी रहती है। इसलिए अपने बच्चे की डाइट में विटामिन बी से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें, ताकि आपका बच्चा चुस्त और दुरुस्त बना रहे। इसके लिए आप केला, सी फूड और मछली को बच्चे की डाइट में शामिल कर सकते हैं।
खाद्य पदार्थों में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट हो शामिल
Read Also : जानें आसान ब्यूटी और मेकअप टिप्स Learn Easy Beauty And Makeup Tips
Also Read : प्रेगनेंसी में गुड़ का सेवन करना चाहिए या नहीं Jaggery Consumption In Pregnancy
Also Read : जीवन शैली के जरिये आँखों की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Eyes