बल्लभगढ़ न्यूज (आज समाज) गोपाल अरोड़ा : बरसात में विधानसभा के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी अपनी सक्रीयता की भूमिका में आ गए है। जिसको लेकर बुधवार को कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई ने, न केवल जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया ब्लकि शहर में नाले और गलियों के साथ-साथ सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाएं रखने के लिए अधिकारियों के साथ दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जानकारी के अनुसार, मोहना रोड और मलेरना रोड के नाले और सीवर लाइन की सफाई के कार्य का कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उनके साथ एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। इस कड़ी में उपस्थित लोगों और पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिपचंद शर्मा ने कि मोहना रोड, तिगांव रोड के साथ-साथ मलेरना रोड के नाले और सीवर लाइन की सफाई का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि पूरी रात विभाग द्वारा सफाई के कार्य जारी रखे जाएंगे ताकि शहर में सीवर का गंदा पानी खड़ा न हो सके। इस मौके पर पार्षद पद उम्मीदवार जितेंद्र बंसल व स्थानीय लोग ने मुकेश कॉलोनी में टूटी हुई सडक़ों व अन्य समस्याओं की जानकारी दी।