नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

रक्तदान जीवनदान युंक्ति को सार्थक कर दिखाने के उद्देश्य से निस्वार्थ भाव से जिला के नारनौल शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हजारों युवाओं को जागरूक कर चुके युवा साथी ग्रुप से जुडे टींकू ने रेडक्रास की गतिविधियों से प्रभावित होकर आज रेडक्रास की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

रेडक्रास के कार्य-कलापों के साथ आमजन को भी जोडा जाएं

सामाजिक सेवाओं को समर्पित टींकू ने वर्ष 2020 से 28 से अधिक रक्तदान शिविर लगाकर हजारों युनिट रेडक्रास के माध्यम से सरकारी रक्तकोष को जमा करवाया है। इन्होंने उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर द्वारा रेडक्रास के माध्यम से शुरू की गई गतिविधियों से प्रभावित होकर रेडक्रास की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर को आजीवन सदस्यता फार्म भेंट किया। गऊओं के प्रति प्यार, घायल गायों का उपचार, आम रास्ते में घायल डोगी और पंछी प्रेमी टींकू जिले मे जिला प्रशासन एंव रेडक्रास के बीच सामाजिक गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने में एक कड़ी का काम करते हैं।

उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने युवा साथी ग्रुप के टींकू को रेडक्रास का आजीवन सदस्य बनने पर बधाई दी और उन्होंने कहा कि चाहे रक्तदान शिविर हो या फिर कोई और सामाजिक कार्य टींकू निस्वार्थ भाव से सेवाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वंय भी इनके द्वार लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर में भाग ले चुके हैं और सामाजिक कार्यकर्ताओं व युवाओं की एक अच्छी टीम इनके साथ काम कर रही है। उपायुक्त ने बताया कि भारतीय रेडक्रास समिति की गत दिनों राजभवन, हरियाणा चण्डीगढ़ में महामहिम राज्यपाल एंव मुख्यमन्त्री की उपस्थिती में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि रेडक्रास के कार्य-कलापों के साथ आमजन को भी जोडा जाएं, जो समाज को समर्पित हो, उन्हे रेडक्रास का आजीवन सदस्य बनाया जाए। इसी के तहत आज टींकू ने रेडक्रास की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

ये भी पढ़ें : पुलिस कर्मी अपने व्यवहार में लाएं बदलाव:शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ० कमल गुप्ता

ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook